एककोशिकीय

« Back to Glossary Index
  • एककोशिकीय (unicellular) जीव वे जीव होते हैं जिनमें केवल एक ही कोशिका होती है.
  • ये जीव जीवन के लिए ज़रूरी सभी काम एक ही कोशिका से करते हैं.
  • एककोशिकीय जीव इतने सूक्ष्म होते हैं कि इन्हें नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. इन्हें देखने के लिए शक्तिशाली सूक्ष्मदर्शी की ज़रूरत होती है.
  • एककोशिकीय जीवों के कुछ उदाहरण: अमीबा, पैरामीशियम, क्लामीडोमानस, जीवाणु, नोस्टॉक, खमीर, यूग्लीना, डायटम, डाइनोफ्लैगलेट्स, प्रोटिस्ट. एण्टअमीबा, हिस्टोलिटिका, लीशमैनिया डोनोबानी, प्लैजमोडियम, यालीना.