- अरस्तू (जन्म: 384 ईसा पूर्व, स्टैगिरा, ग्रीस – 322 ईसा पूर्व ) एक प्रसिद्ध यूनानी दार्शनिक और वैज्ञानिक थे. उन्हें प्लेटो के सबसे मेधावी शिष्यों में से एक माना जाता है. ;
- जीव विज्ञान का जनक (Father of Biology) – अरस्तू (Aristotle) को
- जंतु विज्ञान का जनक (Father of Zoology) – अरस्तू को ; पुस्तक – ‘Historia Animalium‘ – 500 जंतुओं का वर्णन
- गॉटफ़्राइड रेनहोल्ड ट्रेविरेनस (Gottfried Reinhold Treviranus) (1776-1837) जर्मन वैज्ञानिक और प्रकृतिवादी थे.
- ट्रेविरेनस ने फ्रांसीसी वैज्ञानिक जीन-बैप्टिस्ट लैमार्क के साथ मिलकर साल 1802 में ‘जीव विज्ञान’ शब्द का इस्तेमाल किया था.
- जीव विज्ञान की तीन प्रमुख शाखाएं हैं: सूक्ष्म जीव विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान.
- वनस्पति विज्ञान का जनक (Father of Botany) -थियोफ्रेस्टस (Theophrastus) को ; पुस्तक – ‘Historia Plantarum’