- रोलेट एक्ट (Rowlatt Act) : रौलट एक्ट को काला कानून भी कहा जाता है. यह कानून ब्रिटिश सरकार के अध्यक्ष सर सिडनी रौलट की सेडिशन कमेटी ने बनाया था. इस एक्ट को 10 मार्च, 1919 को पारित किया गया था. इस एक्ट के विरोध में गांधीजी ने 30 मार्च, 1919 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
- खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement : 1919) : 1919 से 1922 तक चला था. इस आंदोलन का मकसद तुर्की के ख़लीफ़ा पद को दोबारा बहाल कराना था. यह आंदोलन ब्रिटिश भारत में भारतीय मुसलमानों ने चलाया था.
- खिलाफत आंदोलन की शुरुआत 1919 में अखिल भारतीय कमिटी के गठन से हुई थी. अखिल भारतीय कमिटी का गठन अली बंधुओं ने किया था. मोहम्मद अली और शौकत अली के नेतृत्व में ब्रिटिश भारतीय मुसलमानों ने यह आंदोलन शुरू किया था. इस आंदोलन को भारतीय मुस्लिम आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है.
- खिलाफत आंदोलन को शुरुआत में गांधीजी के असहयोग आंदोलन से बल मिला था. गांधी चाहते थे कि भारत की आज़ादी की लड़ाई में मुसलमान भी जुड़ जाएं. इसलिए उन्होंने 1921 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी से जुड़कर खिलाफत आंदोलन की घोषणा कर दी. 1922 में असहयोग आंदोलन की समाप्ति के बाद यह आंदोलन खत्म हो गया.