• अहमदाबाद मिलों की हड़ताल और खेड़ा सत्याग्रह (1918) : खेड़ा सत्याग्रह, महात्मा गांधी द्वारा 1918 में शुरू किया गया एक सत्याग्रह आंदोलन था. यह आंदोलन, गुजरात के खेड़ा ज़िले में किसानों द्वारा अंग्रेज़ सरकार की कर-वसूली के ख़िलाफ़ किया गया था. इस आंदोलन को खेड़ा किसान विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है.
  • खेड़ा के किसान-पाटीदार समुदाय ने प्लेग और हैजा के कारण पूरी फ़सल बर्बाद होने के बाद भी 23% कर का भुगतान करने से इनकार कर दिया था. गांधी ने खेड़ा के किसानों को लगान न देने के लिए प्रेरित किया और माफ़ी की मांग करने लगे.
    इस आंदोलन के बाद ब्रिटिश सरकार ने मांग स्वीकार कर ली और केवल उन किसानों से कर वसूला जो भुगतान करने में सक्षम थे.