- 21 सितंबर : विश्व शांति दिवस (World Peace Day) ; थीम 2022 : ‘End racism, Build peace’ ; संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1981 में विश्व शांति दिवस मनाने की घोषणा की थी। पहली बार वर्ष 1982 में विश्व शांति दिवस मनाया गया था।
- 21 सितंबर : “विश्व अल्ज़ाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day)” ; थीम 2022 : (Know Dementia, Know Alzheimer’s)। ; विश्व अल्ज़ाइमर दिवस अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल (Alzheimer’s Disease International-ADI) द्वारा मनाया जाता है।अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। अल्ज़ाइमर डिज़ीज़ इंटरनेशनल का मुख्यालय लंदन,यूनाइटेड किंगडम में स्थित है। वर्ष 1994 में विश्व अल्ज़ाइमर दिवस की घोषणा की गई थी, तभी से यह दिवस 21 सितंबर को मनाया जा रहा है। विश्व अल्ज़ाइमर माह (सितंबर) की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी। अल्ज़ाइमर रोग एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (Neurological Disorder) है जो मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं को नष्ट करता है। अल्जाइमर रोग ‘भूलने का रोग’ है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर(German psychiatrist Alois Alzheimer) के नाम पर पर रखा गया है, जिन्होंने सबसे पहले इस रोग के बारे में बताया था । 1906 में पहली बार अल्जाइमर रोग का पहचान किया गया था। इस रोग को dementia के नाम से भी जाना जाता है।