शंभाजी

« Back to Glossary Index
  • शंभाजी (1680-89 ई.)  – मराठा सेनापति हमीर मोहिते की सहायता से शंभाजी शासक बन गया। 
  •  शंभाजी ने मुगल सूबेदार दिलेर खाँ से समझौता कर लिया जिसमें शंभाजी को 7 हज़ार का मनसब मिला । 
  •  शंभाजी ने निलोपंत को अपना पेशवा बनाया और उज्जैन/कन्नौज के कवि कलश को मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया। 
  • औरंगजेब के विद्रोही पुत्र अकबर द्वितीय को शरण दी ,जो मुगलों से संघर्ष का कारण बन गया। 
  • 1689 के संगमेश्वर के युद्ध में मुगल सेनापति मुबारक खाँ ने शंभाजी की हत्या करा दी  । 
  •  शंभाजी की पत्नी येसूबाई और पुत्र शाहू को गिरफ्तार कर ली । 
  •  शंभाजी ने शिवाजी की प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ ‘अष्टप्रधान’ को नष्ट कर दिया 
  • उसी के समय से मराठे युद्ध में भी स्त्रियों को साथ ले जाने लगे