• बारीन्द्र कुमार घोष (Barindra Kumar Ghosh) भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार तथा “युगान्तर” के संस्थापकों में से एक थे।
  • श्री अरविन्द घोष उनके बड़े भाई थे।
  • पहली क्रांतिकारी संस्था  बंगाल की ‘अनुशीलन समिति’ स्थापित- बारींद्र कुमार घोष एवं भूपेंद्र नाथ दत्त (अन्य स्रोतों में पी. मित्रा) के नेतृत्व में ; संगठन का प्रमुख पत्र – ‘युगांतर’