- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (Bharatendu Harishchandra)का नारा – हिन्दी ,हिन्दू ,हिंदुस्तान
- भारतेंदु हरिश्चंद्र (1850-1885) आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं. उनका मूल नाम ‘हरिश्चंद्र’ था और ‘भारतेन्दु’ उनकी उपाधि थी.
- भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितंबर 1850 को बनारस में हुआ था. भारतेंदु ने भक्तसर्वस्व, प्रेममालिका और कृष्ण-चरित्र समेत कई प्रमुख कृतियों की रचना की थी. 1857 से 1900 ई ० तक के काल को भारतेन्दु युग के नाम से जाना जाता है.