पोलोनियम

« Back to Glossary Index
  • परमाणु क्रमांक – 84 : Po-Polonium/पोलोनियम पोलोनियम (Po) के सबसे अधिक 27 समस्थानिक हैं।
  • पोलोनियम एक रेडियोधर्मी तत्व है, जो चांदी जैसा दिखता है. यह एक दुर्लभ रासायनिक जहर है.
  • पोलोनियम की खोज साल 1898 में मैरी क्यूरी ने की थी. 
  • पोलोनियम का नाम मैरी क्यूरी ने अपनी मातृभूमि पोलैंड के नाम पर रखा था. 
  • पोलोनियम-210, पोलोनियम का सबसे आम समस्थानिक है. 
  • पोलोनियम-210 को परमाणु रिएक्टर में कृत्रिम रूप से भी बनाया जा सकता है.