सल्फर

« Back to Glossary Index
  • 16 : S- Sulfur (सल्फर) :  प्राकृतिक रबड़ में गंधक मिला देने से रबड़ की मजबूती एवं  Elasticity बढ़ जाती है तथा कठोर हो जाता है।  प्राकृतिक रबड़ में गंधक मिलाने की प्रक्रिया को वल्कनीकरण (Vulcanization) कहते हैं ।
  • गंधक के एक अणु में इसके आठ परमाणु होते हैं। अतः इसका आण्विक सूत्र S8 होगा ।
  • गंधक का उपयोग औषधि जगत में भी किया जाता है जैसे – मरहम, सल्फर ड्रग्स की टिकिया इत्यादि में ।
  • आजकल सल्फर का उपयोग ब्यूटी पार्लरों वालों में एक विशेष, प्रकार की आकृति प्रदान करने में किया जाता है।