प्राथमिक रंग

« Back to Glossary Index
  • प्राथमिक रंग (Primary Colour) : लाल, हरा एवं नीला रंग को प्राथमिक रंग कहते हैं ।
  • द्वितीयक तथा पूरक रंग (Secondary colours) :  यह दो प्राथमिक रंगों को मिलाने से प्राप्त होता है ।
  • पीला, मैजेंटा एवं पीकॉक नीला को द्वितीयक रंग कहते हैं ।
  • पूरक रंग (  Complementary colours) : जब दो रंग परस्पर मिलने से श्वेत प्रकाश उत्पन्न  करते हैं, तो उन्हें पूरक रंग कहते हैं।
  • लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह हरा दिखाई देगा।