- उत्तल लेंस (Convex Lens) : द्वि-उत्तल लेंस (Bi-Convex Lens) को ही ‘उत्तल लेंस’ कहते हैं अर्थात् वह लेंस जो बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठों से घिरा हो, ‘उत्तल लेंस’ कहलाता है।
- यह किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है।
- यह प्रकाश किरणों को अभिसरित (converges)करता है। अतः इसे ‘अभिसारी लेंस’ (Converging lens) भी कहते हैं।