उत्तल दर्पणों के प्रयोग (Uses of Convex Mirror)
- वाहनों के पश्च-दृश्य दर्पणों (Side-View Mirrors) में उत्तल दर्पण का प्रयोग करते हैं, क्योंकि यह सदैव सीधा प्रतिबिंब बनाता है। इससे ड्राइवर पीछे से आ रहे ट्रैफिक एवं पीछे के विस्तृत क्षेत्र को देख पाता है।
- यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि वाहन के अंदर चालक के पास वाहन के ठीक पीछे देखने के लिये सामान्यतः समतल दर्पण का प्रयोग होता है जिसे (Rear View Mirror) कहते हैं जबकि बाहर की ओर दोनों किनारों पर पीछे देखने के लिये उत्तल दर्पण का प्रयोग होता है। जिसे (Side View Mirror) कहते हैं।
- इनका दृष्टि क्षेत्र भी बहुत अधिक होता है। इसलिये सड़कों के अंधे मोड़ों (Blind Turns) पर भी प्रयोग किया जाता है।
- स्ट्रीट लैंप्स (Street Lamps) में उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ये प्रकाश को विस्तृत क्षेत्र में फैला देते हैं।