- चन्द्रमा (Moon) : चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है।
- चन्द्रमा पृथ्वी के व्यास के लगभग एक चौथाई के बराबर है ।
- चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण शक्ति के छठे भाग के बराबर (1/6) है ।
- चन्द्रमा पृथ्वी का निकटतम खगोलीय पिण्ड है ।
- चन्द्रमा की पृथ्वी से औसत दूरी 382 हजार किमी० है ।
- चन्द्रमा की पृथ्वी से निकटतम दूरी ( Perigee) 364 हजार किमी० तथा अधिकतम दूरी (Apogee) 406 हजार किमी० है ।
- चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर 27.3 दिन (27 दिन 7 घंटे 43 मिनट 11.47 सेकण्ड ) में और इतने ही समय में अपनी धुरी पर भी एक चक्कर लगाता है ।
- चन्द्रमा के परिक्रमण काल व घूर्णन काल समान होने के कारण हमें इसका केवल एक ही सतह दिखायी देता है और यही सतह हमेशा सूर्य के सामने रहता है ।
- इसका पिछला भाग हमेशा अंधकार में डूबा रहता है जिसे शांति का सागर (Sea of Tranquility) कहते हैं ।
- इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0-012 भाग है।
- इसका घनत्व 3.4 ग्राम प्रति घन सेमी० है ।
- पृथ्वी और चन्द्रमा एक ही प्रकार की चट्टानों से बने हैं । इसी से अनुमान लगाया जाता है कि चन्द्रमा की उत्पत्ति पृथ्वी के ही एक भाग के टूट जाने से हुई है ।
- चन्द्रमा पर जल नहीं है । चन्द्रमा पर जलरहित क्षेत्र (waterless area) को तूफान का महासागर (Ocean of Storms) कहा जाता है ।
- चन्द्रमा पर सबसे ऊँचा स्थान लिबनिट्ज पर्वत (Libnitz mountain ) है जो चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है और 35,000 फीट ऊँचा है।