ब्रह्मांड

« Back to Glossary Index
  • विश्व या ब्रह्मांड (Universe or Cosmos) : पृथ्वी, अंतरिक्ष तथा उसमें उपस्थित सभी खगोलीय पिण्डों (आकाशगंगा या मंदाकिनी, तारें आदि) को समग्र रूप से विश्व या ब्रह्मांड कहते हैं ।
  • ब्रह्मांड से संबंधित अध्ययन को ब्रह्मांड विज्ञान (Cosmology) कहते हैं ।
  • विश्व की रचना खरबों आकाशगंगाओं या मंदाकिनियों (Galaxies) से हुई है।
  • प्रत्येक आकाशगंगा में खरबों तारें (Stars ) हैं ।
  • तारों का अपना-अपना परिवार हो सकता है, जैसे सौर परिवार में पृथ्वी सहित 8 ग्रह हैं ।