- चार्ल्स विल्किन्स (Sir Charles Wilkins) : सर चार्ल्स विल्किंस (1749 – 13 मई 1836) एक अंग्रेज़ भारतविद् और टाइपोग्राफ़र थे. वह एशियाटिक सोसायटी के संस्थापकों में से एक थे. चार्ल्स विल्किंस ने ही सबसे पहले भागवत्गीता का अंग्रेज़ी में अनुवाद 1784 में किया था.
- जन्म: 1749, फ्रोम, यूनाइटेड किंगडम