- महाराणा प्रताप (Maharana Pratap), जिन्हें प्रताप सिंह प्रथम के नाम से भी जाना जाता है।
- उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह था, जो मेवाड़ के राजा थे।
- महाराणा प्रताप का जन्म – 9 मई 1540 ( राजस्थान के मेवाड़ में, कुंभलगढ़ में )
- 1576 में उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में मुग़ल साम्राज्य के सामने अपनी सेना का नेतृत्व किया।
- हल्दीघाटी की लड़ाई: हल्दीघाटी की लड़ाई 18 जून 1576 को लड़ी गई थी, जो मुग़ल साम्राज्य के और मेवाड़ (महाराणा प्रताप) के बीच हुई थी। मुग़ल सेना का नेतृत्व मानसिंह के द्वारा किया गया था। हल्दीघाटी का युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना को हार का सामना करना पड़ा
- डेवड़ की लड़ाई: डेवड़ की लड़ाई 24 फ़रवरी 1582 को लड़ी गई थी, और इसमें महाराणा प्रताप के पुत्र, अमर सिंह, ने मुग़ल सेना के खिलाफ सेना का नेतृत्व किया था। इस लड़ाई में भी मुग़ल सेना ने विजय प्राप्त की और अमर सिंह को हार का सामना करना पड़ा।