BIMSTEC

« Back to Glossary Index
  • बिम्सटेक (BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation )
  • बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है।
  • शीतयुद्ध के बाद वर्ष 1997 में इसकी स्थापना बैंकॉक घोषणा के माध्यम से हुई।
  • सदस्य देश – 7 (भारत, नेपाल , भूटान , म्याँमार , बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैण्ड )
  • BIMSTEC Headquarters- Dhaka, Bangladesh.
  • प्रारंभ में इसका गठन चार सदस्य राष्ट्रों के साथ किया गया था जिनका संक्षिप्त नाम ‘BIST-EC’ (बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग) था।
  • वर्ष 1997 में म्याँमार के शामिल होने के बाद इसका नाम बदलकर ‘BIMST-EC’ कर दिया गया।
  • वर्ष 2004 में नेपाल और भूटान के इसमें शामिल होने के बाद संगठन का नाम बदलकर बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन कर दिया गया।