31 January Current Affairs in Hindi
- हाल ही में अजाली असौमनी चौथी बार किस देश के राष्ट्रपति बने है ? कोमोरोस
- हाल ही में शहीद दिवस 2024 कब मनाया गया है ? 30 जनवरी
- हाल ही में टाटा समूह भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किससे समझौता किया है ? एयरबस
- हाल ही में 75 वें गणतंत्र दिवस परेड 2024 में किसकी झांकी को पहला स्थान मिला है ? संस्कृति मंत्रालय
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ ने किसे ‘ वर्ष 2023 की महिला वुशु एथलीट ‘ घोषित किया है ? नाओरेम रोशिबिना
- वर्ष 2023 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी कौन सी है ? टोयोटा
- हाल ही में देश में पहली बार उत्तरी अमेरिकी प्रवासी पक्षी ‘ लाफिंग गल ‘ कहाँ देखा गया है ? केरल
- हाल ही में लघु वन उपज खरीदने हेतु ‘ लाभ योजना ‘ की घोषणा किसने की है ? ओडिशा
- हाल ही में जारी पहली वैज्ञानिक गणना के अनुसार सर्वाधिक हिम तेंदुओं की आबादी कहाँ दर्ज की गई है ? लद्दाख
- हाल ही में भारतीय सेना में सूबेदार बनने वाली पहली महिला कौन है ? प्रीति रजक