Science 10000+ Questions Quiz Post published:Last updated on January 16, 2024 Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily Updated Questions Bank 1. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है- HSSC PATWARI 2016, IIT 2001 (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था. पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता है मानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय. 2. मानव में गुणसूत्रों के कितने युग्म पाये जाते हैं? RPSC LDC 2016 (a) 23 (b) 26 (c) 33 (d) 36 3. शरीर का वजन- [BPSC, 2002] (a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है । (b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है । (c) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है । (d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है । 4. निम्न में से जो अलग या विषम है उसे चुनें | RRB NTPC 04-04-2016 (a) आर्गन (b) निऑन (c) जेनॉन (d) हाइड्रोजन 5. कोई ऊर्जा जो भंडारित है, ------------कहलाती है। Agricultural Inspector 2017 (a) विभव ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) वैद्युत ऊर्जा (d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा 6. क्रोमियम (Cr) का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है- RSMSSB LDC 2018 (09-09-2018) (a) 3d4-4s2 (b) 3d5-4s1 (c) 3d3-4s2 (d) 3d4-4s1 क्रोमियम की परमाणु संख्या 24 है। क्रोमियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 1s22s22p63s23p63d54s1. क्रोमियम: क्रोमियम एक d-ब्लॉक तत्व है 7. A typewriter-like tool, which is used to send data or commands to the computer is called: RRB NTPC 8/4/2021 (Evening) (a) Joystick (b) Optical Character Reader (OCR) (c) Mouse (d) Keyboard 8. सामान्य व्यक्ति की सामर्थ्य होती है- R.R. B. सिकंदराबाद (T.A.) परीक्षा, 2005 (a) 0.05-10 अश्व शक्ति (b) 0.05 - 0.1 अश्व शक्ति (c) 1 अश्व शक्ति (d) इनमें से कोई नहीं 9. द्विखण्डन द्वारा ------------- प्रजनन होता है RRB Group D 13.12.2018 (a) प्लानेरिया (b) प्लाज्मोडियम (c) लिवर फ्ल्युक (d) अमीबा 10. किसने यह खोजा कि हर आठवें तत्व के गुण, पहले के समान हैं? RRB ALP & Tec. (21-08-18 Shift-III) (a) न्यूलैंड (c) डोबरीनर (b) मोजले (d) मेंडलीव 11. एक स्तनपायी के शरीर के भार का लगभग __________ पानी होता है। A 0.6 B 0.65 C 0.7 D 0.75 12. वायुयान से जब अधिक ऊँचाई पर आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है? राजस्व निरीक्षक 2015 (a) लाल (b) नीला (c) सफेद (d) काला 13. एनाफेलीज मच्छर कौन से वैक्टर वहन करते हैं (सही विकल्प चुनें) RRB NTPC 07.04.2016 मलेरिया फाइलेरिया डेंगू (a) केवल A (b) केवल B (c) A और B (d) A और C 14. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को कहते हैं- [RRB Loco Pilot 2003] (a) प्वासो अनुपात (b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (c) दृढ़ता गुणांक (d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक Poisson's ratio, named after French mathematician Siméon Poisson, is a measure of the ratio of lateral strain to axial strain for a material undergoing deformation. In simpler terms, it quantifies how much a material contracts or expands laterally (perpendicular to the applied force) when it is stretched or compressed longitudinally (along the direction of the applied force). Poisson's ratio (ν) is defined as: Lateral Strain/ Axial Strain Lateral Strain : मूल लंबाई में परिवर्तन के अनुपात को अनुदैर्ध्य विकृति कहा जाता है । Axial Strain : व्यास/चौड़ाई और मूल व्यास/चौड़ाई में परिवर्तन के अनुपात को पार्श्व विकृति कहा जाता है । Poisson's ratio typically ranges between - 1 and 0.5 for most materials. 15. निम्नलिखित में से कौन एक क्षारीय (अल्केलाइन) नहीं है? RRB NTPC 05-04-2016 ( Shift-III) (a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) लीथियम (d) सल्फर 16. मानवों में एक युग्मनज, जिसमें पिता से X-गुणसूत्र वंशानुगत होता है, ये विकसित होगा? RPSC LDC 2016 (a) लड़का (b) लड़की (c) X गुणसूत्र से बच्चे का लिंग निर्धारण नहीं होता है (d) लड़का अथवा लड़की 17. मानव शरीर के किस भाग में 'पायरिया' रोग लगता है? R.R. B. सिकंदराबाद (E.C.R.C.) परीक्षा, 2005 (a) दाँत और मसूड़ा (b) फुफ्फुस (c) क्षुद्रांत्र (d) बृहदात्र 18. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' (Plaster of Paris) का रासायनिक नाम है- [BSSC 2015] (a) कैल्सियम क्लोराइड (b) कैल्सियम नाइट्रेट (c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट (d) इनमें से कोई नहीं 19. किसी पदार्थ के एक मोल में मौजूद परमाणुओं या अणुओं या आयनों की संख्या को कहा जाता है। RRB JE. 27.05.2019 (Shift-I) (a) नॉर्मलता (b) द्रव्यमान संख्या (c) एवोगाड्रो संख्या (d) परमाणु क्रमांक 20. In MS-Word 2010, which of the following statements is incorrect about Ruler? SSC Delhi Police 19/10/2022 (Afternoon) (a) It helps to change a line's indentation (b) It helps to set tabs (c) It helps to control the margins of document pages. (d) It helps to change font styles 21. सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है? (a) बड़ी आँत (b) क्षुद्रांत्र (इलियम) (c) आत (d) गुदा 22. निम्नलिखित में से कौन सा प्राणी आमतौर पर अपने घोंसले में अंडे नहीं देता है ? RRB JE 22.05.2019 (a) गोरैया (b) कोयल (c) कबूतर (d) तोता 23. किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है- U.P. Lower Sub. (Pre) 2013 (a) 24 केल्विन (b) 133 केल्विन (c) 150 केल्विन (d) 300 केल्विन अतिचालकता (Superconductivity) की स्थिति में पदार्थ विद्युत प्रतिरोध के बिना विद्युत धारा का संचालन करता है। वर्तमान में ज्ञात उच्चतम अतिचालकता तापमान उच्च दबाव की परिस्थितियों में लगभग 250 केल्विन (लगभग -23 डिग्री सेल्सियस) है। 24. गैस में आण्विक गति के वितरण पर तापमान में वृद्धि के प्रभाव के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ? RRB GROUP-D 11-12-2018 (Shift-II) (a) सर्वाधिक संभावित गति बढ़ जाती है। (b) सबसे संभावित गति के साथ अणुओं का अंश बढ़ता है। (c) वितरण व्यापक हो जाता है । (d) वितरण वक्र के तहत क्षेत्र उतना ही रहता है जितना निम्न तापमान के नीचे होता है। 25. In MS Excel 2010, we can collapse the ribbon to get extra space on the screen. Right-click anywhere on the ribbon, and then click Collapse the Ribbon or press --------- . SSC Delhi Police 10/10/2022 (Afternoon) (a) Ctrl + F2 (b) Ctrl + F1 (c) Alt + F1 (d) Alt + F2 26. अगर रक्त बढ़ने में CO2 की एकाग्रता बढ़ जाती है, तो श्वास --------- । SSC MTS - 21/09/2017 (a) बढ़ना (c) प्रभावित (b) घटना (d) रुके 27. निम्नलिखित में से कौन-सी निष्क्रिय गैस के बाहरी कक्ष में केवल दो इलेक्ट्रॉन होते है? RRB Group D 25-09-2018 (a) हीलियम (c) नियॉन (b) आर्गन (d) क्रिप्टॉन 28. निम्निलिखित में से कौन सा मिश्रण अलग-अलग कीपों / फनल द्वारा अलग किया जा सकता है? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I) (a) एल्कोहल और पानी (b) नमक और पानी (c) तेल और पानी (d) एल्कोहल में आयोडीन 29. In Excel, what shortcut key is used to fill the selected cells with active cells to the right? RRB NTPC 12/1/2021 (Morning) (a) Alt+I+R (b) Ctrl + I (c) Ctrl + R (d) Ctrl + I + C 30. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव में एक बॉल तथा सॉकेट ज्वाइंट का एक उदाहरण है?? SSC Online CPO SI (T-1) 2 जुलाई, 2017 ( 1 - पाली) (a) कलाई का जोड़ (b) कमर का जोड़ (c) अंगुली का जोड़ (d) गर्दन का जोड़ 31. समुद्र नीला प्रतीत होता है- [BPSC 1995] (a) अधिक गहराई के कारण (b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण (c) जल के नीले रंग के कारण (d) जल की ऊपरी सतह के कारण 32. 1998 में पोकरण में भारत द्वारा किये गए परमाणु परीक्षण का कोड क्या था? RRB NTPC 03-04-2016 (Shift-I) (a) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म (b) ऑपरेशन विजय (c) ऑपरेशन शक्ति (d) ऑपरेशन काबूम 18 मई, 1974 को, भारत ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में अपना पहला सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसका कोड-नाम "स्माइलिंग बुद्धा" था। पोखरण में 11 मई साल 1998 को किए गए परमाणु परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति का नाम दिया गया था। 33. सजीव जीवों के वर्गीकरण की मूल इकाई .......... है? RRB Group D , RRB ALP & Tec (a) जगत (c) वंश (b) जाति (d) कुल 34. 30 प्रतिरोध और 2 mA वैद्युत का एक 15 गैल्वेनोमीटर पूर्ण पैमाना विचलन देता है। आप इसे एक 0.2 V श्रेणी के एक वोल्टमीटर में कैसे रूपांतरित करेंगे? [Haryana Police Constable 2018] (a) 700 Ω प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से समांतर में जोड़ा जाना चाहिए। (b) 70 Ω प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से समांतर में जोड़ा जाना चाहिए । (c) 700 Ω प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रृंखला में जोड़ा जाना चाहिए । (d) 70 Ω प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रृंखला में जोड़ा जाना चाहिए। 35. किस धातु से बनाया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुजों के काम में लिया जाता है? R.R. B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2007 (a) तांबा (b) लोहा (c) एल्युमीनियम (d) इनमें से कोई नहीं 36. ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं- SSSC Stenographer Exam, 2010 (a) अस्थि में (b) रूधिर में (c) उपस्थि में (d) लसीका में 37. किसी असन्तुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण- ARPSC LDC 2016 (a) बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है (b) बल के अनुक्रमानुपाती होता है (c) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है (d) शून्य होता है 38. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन मानवों में रक्त के थक्के जमने की सामान्य प्रक्रिया में मदद करता है? RRB JE 02.06.2019 (a) A (b) D (c) B (d) K 39. सख्त चुम्बकीय पदार्थ का प्रयोग होता है कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) 24-12-2019 (a) विद्युत संकर्षण में (b) रिले के लिए (c) परिपथ वियोजक में (d) स्थायी चुम्बक बनाने में 40. बिजली करंट की दिशा ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है । [Agricultural Inspector 2017] (a) वोल्टमीटर (b) अमीटर (c) गैल्वेनोमीटर (d) थर्मामीटर 41. एक कोशिका साइटोप्लाज्म जिस झिल्ली से जुड़ी रहती है, वह है- R.R. B. इलाहाबाद ( A. C. / C. C. / T.C.) परीक्षा, 2006 (a) टोनोप्लास्ट (b) प्लाज्मा झिल्ली (c) सेलप्लास्ट (d) नामिकीय झिल्ली 42. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है— [RRB ASM / GG, 2002] (a) 98°F (b) 98°C (c) 68°F (d) 66°F 43. जब लोहे को ------------और......... के साथ मिश्रित किया जाता है तब हमें स्टेनलैस स्टील प्राप्त होता है- RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) Ni, Cr (b) Ni, Co (d) Ni, Cu (c) Ni, Ca 44. 'g' का मान ---------- के साथ बढ़ता है- RRB Group-D 10-10-2018 (a) ऊँचाई में वृद्धि (b) आयतन में वृद्धि (c) आयतन में कमी (d) ऊँचाई में कमी 45. सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते है ? Raj. Police 2007 (a) OH- आयन (b) H+ आयन (c) इलेक्ट्रॉन (d) न्यूट्रॉन अम्ल एक ऐसा पदार्थ है जो पानी में घुलने पर हाइड्रोजन आयन (H+) देता है. अम्ल और क्षार के आरेनियस मॉडल के मुताबिक, पानी में घुलने पर अम्ल आयनित हो जाते हैं और H+ आयन छोड़ते हैं वहीं, पानी में घुलने पर क्षार हाइड्रॉक्सिल (OH-) आयन छोड़ते हैं. क्षार अम्ल के साथ मिलकर लवण और पानी बनाते हैं. 46. किसी गतिशील वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को कहा जाता है? [राज.पु. कॉन्स्टेबल 14.07.2018II] (a) संवेग (b) श्यानता (c) पृष्ठ तनाव (d) बल आघूर्ण 47. -------------गैस का उपयोग चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किया जाता है। RRB Group-D 3-10-2018 (Shift-III) (b) N2 (c) Cl2, (a) H2, (d) O2 48. In the context of computing, which of the following is NOT an input device? RRB NTPC 24/7/2021 (Evening) (a) Mouse (b) Scanner (c) Barcode reader (d) Projector 49. डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डी.आर.डी.ओ.) द्वारा बनाया गया मानवरहित एयरक्राफ्ट का नाम है- Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 (a) आई. एन. एस. विराट (b) शाल्की (c) लक्ष्य (d) सुखोई 50. In IT terminology failure in the kernel is called as ------------------. SSC CGL 31/08/2016 (Morning) (a) crash (b) crash dump (c) dump (d) Kernel error Your score is Restart quiz Science English+ Hindi Khortha 10000+ Ques : Science Quiz PHYSICS Notes CHEMISTRY Notes BIOLOGY Notes Computer Notes Login or download App Click ⇒ English Quiz English Notes Click ⇒ Hindi Quiz Hindi Notes JSSC Constable Hindi Notes 5000+Ques : Khortha Quiz For JSSC CGL Free Khortha Notes JSSC CGL Khortha Notes Excise Constable Khortha Notes / JSSC Constable/ JSSC क्षेत्रीय कार्यकर्ता (JFWCE2024) Khortha Excise Constable Test Series JSSC LDC (CKHT) Exam Khortha Notes Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube