सुमति उरांव
सुमति उरांव झारखण्ड के गुमला की रहने वाली महिला फुटबॉल खिलाड़ी है।
इन्हें 2022 में हुए एशियन फुटबॉल कप के लिए भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में चुना गया था।
ये फॉरवर्ड से खेलती है और U-15 और U-17 आदि मैचों में कई गोल करके अपनी योग्यता का प्रदर्शन भी कर चुकी है।