अस्मिता दोरजीजमशेदपुर की निवासी अस्मिता दोरजी ने बिना ऑक्सीजन के विश्व के आठवें सबसे ऊंचे शिखर माउंट मनासलू पे चढ़ाई की है। ये मूल रूप से नेपाल की है लेकिन 1989 में भारत आकर बस गयी थी । ये टाटा में बतौर प्रशिक्षक नियुक्त है। Post published:Last updated on August 20, 2023अस्मिता दोरजी