गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- योजना की शुरुआत – 15 नवम्बर, 2022 को
- योजना की घोषणा – वर्ष 2022- 23 के बजट में
- योजना से संबंधित अन्य तथ्य :
- इस योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
- जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपए का प्रावधान शिक्षा के लिए किया गया है।
- सरकार 200 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाएगी।
- इस योजना के तहत झारखण्ड के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रूपये तक का शिक्षा लोन बैंक के द्वारा दिया जाएगा।
- इस लोन पर 4% ब्याज छात्रों को देना होगा बाकि का ब्याज झारखण्ड सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- इस राशि का अधिकतम 30 प्रतिशत गैर-संस्थागत कार्य (रहने और खाने के खर्च सहित) के लिए उपलब्ध होगा।
- इस शिक्षा लोन के लिए झारखण्ड सरकार गरंटर की भूमिका निभाएगी।
- EMI की शुरुआत कोर्स ख़त्म होने के 1 वर्ष के बाद शुरू होगी।
- NIRF और NAC रैंकिंग की सूची के शीर्ष 200 संस्थानों के लिए लोन दिया जाएगा।
- छात्रों को लोन लेने के लिए किसी तरह की कोलेट्रल सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी।
- छात्र 15 साल में ऋण राशि चुका सकेंगे। बच्चे जो ऋण लेंगे उस पर ब्याज की गणना साधारण ब्याज की दर से की जायेगी। यह ऋण की पूरी अवधि के लिए नियत रहेगा।