9.छोटानागपुरेक नैनीताल नेतरहाट खोरठा निबन्ध डॉ बी एन ओहदार
निबंध संख्या 9 : छोटानागपुरेक नैनीताल नेतरहाट
-
यह एक वर्णनात्मक निबंध(यात्रा वृतांत ) है।
-
नेतरहाट झारखण्डेक एक हिल स्टेशन है।
-
यहां का सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है।
-
सूर्यास्त को मैग्नोलिया पाइंट नाम स्थल से देखा जा सकता है।
-
लेखक विश्वविद्यालय में अध्ययन के दरम्यान अपने विभाग के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ नेतरहाट की यात्रा करता है।
-
लेखक विश्वविद्यालय में खोरठा भाषा में M.A कर रहे थे तभी वह नेतरहाट की यात्रा पर 17 जून 1985 को गए थे। इसके लिए यूनिवर्सिटी से 18000 की मांग थी लेकिन 1800 रूपये मिला।
(जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं का विभाग 1980 में स्थापित किया गया था)
-
इनके साथ विभाग के शिक्षक डॉ रामदयाल मुंडा,डॉक्टर विशेश्वर प्रसाद केसरी तथा डॉ बसंती(दयामनी दीदी ) एवं कुल 58 लड़का-लड़की साथ में थे (46 लड़का )
-
वे 10:30 बजे सुबह विभाग से निकले थे रास्ते में रातू में राजकुमार सिंह और सुनील कुमार बादल चढ़े थे ,इसके बाद बस कुडू में रुकी थी और शाम को 6 :30 बजे पहुंचे
-
रास्ते में ही लंगड़ा टांड पहाड़ी घाटी मिला था,घाटी से पहले बनारी गांव मिला था।
-
नेतरहाट में वे रेवेन्यू सेक्शन में रुके थे (डाक बंगला नहीं मिला )
-
अपनी इस यात्रा का बड़ा ही मनोरम एवं भावुक चित्रण प्रस्तुत किया गया है।
-
नेतरहाट की तुलना नैनिताल(उत्तराखण्ड राज्य) नाम हिल स्टेशन से की गई है।
-
नेतरहाट लातेहार जिला(जबकि वृतांत में अक्टूबर है ) में रांची से 155 किलोमीटर दूर स्थित है इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 625 मीटर है
-
नेतरहाट आवासीय स्कूल की स्थापना 15 नवंबर, 1954 को की गई थी. चार्ल्स नेपियर इसके पहले प्रधानाचार्य थे
-
उगता सूर्य – लाल गेंदा फूल जैसा
1. Q. सूर्योदय और सूर्यास्त को देखने के लिए सबसे ज्यादा सैलानी कब पहुंचते हैं ?अक्टूबर-नवंबर में
2Q. नेतरहाट जाने का तिथि किस तिथि को तय हुआ था ? 12 जून को
-
लेकिन 17 जून को यात्रा पर निकले थे,बस 10:30 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचा था
3Q. डॉ रामदयाल मुंडा नेतरहाट जाने से पूर्व किस यात्रा की तैयारी में थे ? दक्षिण भारत की यात्रा
4Q. यात्रा के लिए यूनिवर्सिटी से कितना रुपए का मांग किया गया था? 18000
-
लेकिन अट्ठारह सौ रुपया मिला था
5Q.नीचे दिये श्लोक/शायरी किस निबंध में प्रयोग किया गया है ? छोटानागपुराक नैनीताल ‘नेतरहाट
-
कहां तो तय था चिराग हरेक घर के लिए
कहां चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए
-
यहां दरख्तों के साए में धूप लगती है
चलो यहां से चले उम्र भर के लिए
-
भव भूतल को भेद गगन में
उठने वाले साल प्रणाम
-
यहां तो सिर्फ गूंगे बहरे लोग रहते हैं
खुदा जाने यहां पर किस तरह जलसा हुआ होगा
-
लफ्जों से निपट सकती तो कब की निपट जाती यारों
पेचीदा पहली है बातों से ना हल होगी
-
खुदा नहीं ना सही, आदमी का ख्वाब सही,
कोई हसीन नजारा तो है, नजर के लिए
-
वादी ए नेतरहाट है जन्नत का नजारा
6Q.राजकुमार सिंह और सुनील कुमार बादल किस स्थान से बस चढ़े थे ? रातू से
-
बस आम बगीचे के पास खड़ी थी और वहां पर उन्होंने आम भी तोड़ा था
7Q.रातू से निकलने के बाद बस कहां रुकी थी ? कुड्डू में
-
2:00 बजे के आसपास दोपहर में उन्होंने होटल में खाना खाया था
-
छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण दो ग्रुप में बट गए थे और दो अलग होटलों में खाना खाया था खाना भी इन्हें बासी मिला था
8Q.कुड्डू से निकलने के बाद एक लड़की बस कौन से स्थान पर चढ़ी थी ? लोहरदगा
9Q.घाटी शुरू होने से पहले इनका बस किस गांव में रुका था ? बनारी गांव
-
यहां सोमवार के दिन पेठिया लगता था
-
इनका बस आमगाछ के नीचे रुका था
10Q.बनारी गांव के बाद कौन सा घाटी शुरू होता है ? लंगड़ा टांड़ पहाड़ का घाटी
11Q.महाकवि कालिदास ने राजा दिलीप की उपमा किस पेड़ से दिया होता ? सरई पेड़
-
साल प्रांशमुहा भुजः का प्रयोग हुआ है।
12Q.घाटी के बाद क्या मिलता है ? बांस का वन
-
इन्हें बंदरो का झुण्ड भी मिला था
-
कई सारे केले का पेड़ का जिक्र भी है
-
पारसनाथ के जंगलों में केला कवन पाया जाता है
13Q.नेतरहाट की यात्रा से पहले लेखक ने समाचार पत्र में नेतरहाट घाटी में भयंकर दुर्घटना के बारे में पढ़ा था, इस दुर्घटना में कितने छात्रों का मृत्यु हो गया था ? 55 छात्र
14Q.वे नेतरहाट कब पहुंचे थे ? 6:30 बजे
15Q.नेतरहाट में स्थित अस्पताल से मंगोलिया पॉइंट कितना किलोमीटर दूर स्थित था ? 4 किलोमीटर दूर पश्चिम में
-
इन्हें डूबता सूर्य का दर्शन नहीं हुआ था
16Q.यात्रा वृतांत में दो लड़कियों का भी उल्लेख है ? सामीजीरा और अनेस्थेसिआ
17Q.उन्हें डाक बंगला में रुकने की अनुमति मिलती है अगर वह कहां से लिखवा कर आते हैं ? रांची के आयुक्त से या डाल्टनगंज हेड ऑफिस से
18Q.छोटानागपुरेक यात्रा नैनीताल में लेखक अपनी पूरी टीम के साथ रात में कहां रुके थे ? रेवेन्यू सेक्शन
19Q.उनके लिए जिस लड़के के द्वारा पानी का व्यवस्था किया गया था उसका उम्र क्या था ? 10 -12 साल
-
पानी 1 किलोमीटर दूर से भार से ला रहा था
-
पानी के लिए कुवा का व्यवस्था नहीं था 45 फीट गड्ढा से पानी उठाया जा रहा था
20Q.कितने बजे रात को रात का भोजन किया गया ? रात 1:30 बजे रात
21Q.रात को सोने के बाद उनका नींद कब खुला ? 4:45 बजे
-
वे सुबह का सूर्योदय देखने के लिए नेतरहाट गए लेकिन वहां एक लड़का दिशा भूल गया तो उसे दशरथ उत्तर की ओर संकेत करके कहता है कि सूर्य उस दिशा से निकलेगा
22Q.वे नेतरहाट से पुनः वापस रांची के लिए कब निकले थे ? 10:30 बजे
23Q.नेतरहाट विद्यालय की स्थापना कब की गई थी ? 15 नवंबर, 1954
24Q.नेतरहाट के पहले प्रधानाचार्य कौन थे ? चार्ल्स नेपियर
छोटानागपुराक नैनीताल ‘नेतरहाट
25Q.छोटानागपुरेक नैनीताल नेतरहाट पाठ केकर लिखल लागे ? डॉ. बो. एन. ओहदार
26Q. छोटानागपुरेक नैनीताल नेतरहाट कोन किताव में शामिल हे ? खोरठा निबंध
27Q. छोटानागपुरेक नैनीताल नेतरहाट कोन किसिमेक रचना लागे? यात्रा वृतांत
28Q.नेतरहाट कोन जिलाञ हे ? लातेहार
29Q.नेतरहाट राँची से कतना धूर हे ? 155 किमी.
30Q. नेतरहाट कर समुन्दर तल से ऊँचाई कतना मीटर हइ ? 625 मी.
31Q. लेखक कबे नेतरहार गेल रहथ ? 17 जून 1985
32Q. लेखक नेतहार कन्दे से आर की ले गेल रहथ ?पी. जी. विभाग पाठे ले .
33Q. टी आर एल पी जी विभाग दने से कोन-कोन प्रोफेसर नेतरहाट गेल हला ?डॉ. मुडा, डॉ. केशरी, डॉ. बासन्ती
34Q.नेतहार ओखिन की ले गेल रहथ? उगइत-डूबइत सूरूज देखे खातिर
35Q.डुबइत सूरुज (अस्ताचलगामी सूर्य) के देखे में बडा सुपट लागहे, ऊ ठावेक नाम
हे ? मैग्नो लिया पांइटले
36Q.कतना पठुवा छउवा विभाग दने से गेल रहथ ?58
37Q.रातुक बादे बसेक पहिल पडाव कहाँ हेल रहै ?कुडू
38Q.कुडू में की ले रुकला ?दिनेक खाइले
39Q.घाटी सुरू हेवेक पहिले कोन गाँव पावा? बनारी
40Q.बनारी में की लागल रहइ? पेठिया
41Q.घाटी कर की नाम लागइं ?लंगरा टाँइड पहारे घाटी
42Q.राइते सोब छउवा सब कहाँ रुकला? रेवेन्यु सेक्सन में
43Q. डॉ. बासन्ती दी. के पाठे की नाम देल हे? दयामयी दीदी
44Q. ‘उगइत सूरुज’ कइसन देखाइल? लाल गेन्दा नियर
45Q.नेतरहाट स्कूल कबे स्थपित हेल हे?1954
46Q. नेतरहाट स्कूल कर प्रथम प्राचार्य रहथ? अंग्रेज विद्वान नेपियर
47Q. ‘ नेतरहाट स्कुल’ कइसन स्कूल लागे? आवासीय