103.फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगाँठ के अवसर पर ‘फिटनेस की डोज, आधा घण्टा रोज़’ मंत्र किसके द्वारा दिया गया? 66th BPSC Pre 2020
(1) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(2) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
(3) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
(4) योग गुरु बाबा रामदेव
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
104. राजमाता विजय राजे सिंधिया के सौवें जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया
(1) पचास रुपये का सिक्का
(2) पचास रुपये का नोट
(3) सौ रुपये का सिक्का
(4) सौ रुपये का नोट
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
105. किस राज्य की लघु वृत्त-चित्र ‘ची लूपो’ ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 2020 जीता है?
(1) मणिपुर
(2) नगालैंड
(3) मेघालय
(4) अरुणाचल प्रदेश
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
106. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप चालू किया
(1) ऐक्सिस बैंक
(2) एच. डी. एफ. सी. बैंक
(3) आइ० डी० बी० आइ० बैंक
(4) कोटक महिन्द्रा बैंक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
107. भारत ने किस शहर के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सबसे पहले कोविड-19 परीक्षण की सुविधा प्रारम्भ की?
(1) कोलकाता
(2) दिल्ली
(3) मुंबई
(4) बेंगलुरु
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
108. राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट को किस वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में सम्मिलित किया गया?
(1) हिंडन
(2) सरसावा
(3) अम्बाला
(4) अमृतसर
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
109. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किसे सर्व भारतीय महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(1) मिठू मुखर्जी
(2) नीतू डेविड
(3) रेणु मारग्रेट
(4) वी. कल्पना
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
110. महिला एकल यू. एस. ओपन टेनिस टूर्नामेन्ट, 2020 किसने जीता है?
(1) नाओमी ओसाका
(2) बियांका ऐंड्रेस्कू
(3) सोफिया केनिन
(4) के० प्लीस्कोवा
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
111.4 अक्टूबर, 2020 को आयोजित लंदन मैराथन में प्रथम स्थान पर रहने वाला एथलीट है
(1) इलियुड किपचोग
(2) शुरा किटाटा
(3) विन्सेंट किपचुंबा
(4) सिसे लेमा
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
112.15 अगस्त, 2020 को एम० एस० धोनी के साथ किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(1) सुरेश रैना
(2) हरभजन सिंह
(3) भुवनेश्वर कुमार
(4) रोहित शर्मा
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
113. हाल ही में किसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(1) महेश भट्ट
(2) अक्षय कुमार
(3) अनुपम खेर
(4) परेश रावल
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
114. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का प्रमुख कौन है?
(1) सुरजीत सिंह देसवाल
(2) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(3) अरविंद सक्सेना
(4) चरनजीत सिंह अत्तरा
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
115. किस विषय के लिए डॉ. बुशरा अतीक और डॉ. रितेश अग्रवाल को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, 2020 के लिए चुना गया?
(1) रसायन-विज्ञान
(2) भौतिक विज्ञान
(3) चिकित्सा विज्ञान
(4) गणितीय विज्ञान
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
116. नोबेल शांति पुरस्कार, 2020 के लिए किसे चुना गया?
(1) यूरोपियन यूनियन
(2) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(3) रॉबर्ट बी० विल्सन
(4) पॉल आर० मिलग्रॉम
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
117.किस भारतीय फिल्म अभिनेता को ‘टाइम मैगजीन’ ने 2020 के सबसे प्रभावशाली सौ लोगों की सूची में शामिल किया है?
(1) आयुष्मान खुराना
(2) शाहरुख खान
(3) अजय देवगन
(4) सनी देओल
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
118. हाल ही में कितने भारतीय समुद्र-तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन के लिए अनुशंसित किया गया है?
(1) छः
(2) सात
(3) आठ
(4) नौ
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
119. भारत के निर्वाचन आयोग ने कब बिहार विधान-सभा, 2020 के आम चुनाव के लिए प्रेस नोट जारी किया?
(1) 23 सितम्बर, 2020
(2) 24 सितम्बर, 2020
(3) 25 सितम्बर, 2020
(4) 26 सितम्बर, 2020
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
120.21 सितम्बर, 2020 को वीडियो सम्मेलन द्वारा किस राज्य में ‘घर तक फाइबर’ योजना प्रारम्भ की गई?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) मध्य प्रदेश
(3) बिहार
(4) कर्नाटक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
121. काड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग नामक एक अनौपचारिक युद्धनीतिक समूह का निम्न में से कौन सदस्य नहीं है?
(1) भारत
(2) जापान
(3) चीन
(4) ऑस्ट्रेलिया
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
122. सितम्बर 2020 में वीडियो सम्मेलन के माध्यम से ब्रिक्स (BRICS) के संस्कृति मंत्रियों की पाँचवीं बैठक में किसने भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किया?
(1) प्रह्लाद सिंह पटेल
(2) रमेश पोखरियाल निशंक
(3) नितिन गडकरी
(4) रवि शंकर प्रसाद
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
123. जून 2020 में 36 वाँ आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन वर्चुअली कहाँ आयोजित किया गया?
(1) थाईलैन्ड
(2) सिंगापुर
(3) इंडोनेशिया
(4) वियतनाम
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
124. निम्न में से कौन-सा ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स, 2020 में प्रथम स्थान पर रहा?
(1) जापान
(2) दक्षिण कोरिया
(3) सिंगापुर
(4) हांगकांग
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
125. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘ऑपरेशन एम० ए० जी० ए० (मागा)’ सम्बन्धित है
(1) कोविड-19 के विरुद्ध अभियान से
(2) डोनाल्ड ट्रम्प के पुनर्विर्वाचन अभियान से
(3) जो बाइडेन के चुनाव अभियान से
(4) ‘मेक आर्मी ग्रेट अगेन’ अभियान से
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
126. किस अरब देश ने पहला नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र प्रारम्भ किया है?
(1) इराक
(2) सउदी अरब
(3) संयुक्त अरब अमीरात
(4) मिस्र
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
127.अक्टूबर 2020 से जून 2021 तक के लिए किस देश को अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के संचालक मंडल (गवर्निंग बॉडी) का अध्यक्ष बनाया गया?
(1) जापान
(2) न्यूजीलैन्ड
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) भारत
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
128.सितम्बर 2020 में प्रारम्भ किए गए ‘ऑपरेशन मेरी सहेली’ का उद्देश्य है
(1) लड़कियों में आत्मरक्षा की शिक्षा को प्रोत्साहन देना
(2) रेलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना
(3) महिलाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर तलाशना
(4) लड़कियों के बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
129.दिसम्बर 2018 तक के अनुसार विश्व के निम्न देशों में से किस देश में सबसे अधिक भारतीय आबादी है?
(1) संयुक्त अरब अमीरात
(2) मलेशिया
(3) युनाइटेड किंगडम
(4) संयुक्त राज्य अमेरिका
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
130. हाल ही में संसद की नई इमारत के निर्माण की बोली किसने जीत लिया है?
(1) एल० एंड टी लिमिटेड
(2) रिलायंस प्रोजेक्टस लिमिटेड
(3) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(4) नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
131. वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख कौन हैं?
(1) ममता शर्मा
(2) ललिता कुमारमंगलम
(3) रेखा शर्मा
(4) स्मृति ईरानी
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
132. व्यवसाय करने की सरलता पर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपने क्रम में सुधार किया है, जो है
(1) विगत वर्ष के 77 से 63वाँ स्थान
(2) विगत वर्ष के 130 से 100वाँ स्थान
(3) विगत वर्ष के 100 से 77वाँ स्थान
(4) विगत वर्ष के 77 से 67वाँ स्थान
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
133. भारत के केन्द्रीय बजट में संस्थागत कृषि साख का प्रवाह बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए क्या साख लक्ष्य रखा गया है?
(1) 10 लाख करोड़ रुपये
(2) 13.5 लाख करोड़ रुपये
(3) 15 लाख करोड़ रुपये
(4) 16.5 लाख करोड़ रुपये
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
134. पी० एम० – कुसुम योजना का उद्देश्य है
(1) सिंचाई के लिए किसानों की मॉनसून पर निर्भरता कम करना
(2) ऋण के लिए किसानों की साहूकारों पर निर्भरता में कमी करना
(3) भारत में फूलों की खेती का संवर्धन
(4) किसानों की डीजल और केरोसीन पर निर्भरता समाप्त करना तथा पम्प सेटों को सौर ऊर्जा से जोड़ना
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
135. निम्न में से भारत का कौन-सा व्यापारिक बैंक विश्व के शीर्ष 100 बैंकों में शामिल
(1) आइ. सी. आइ. सी. आइ. बैंक
(2) भारतीय स्टेट बैंक
(3) एच. डी. एफ० सी० बैंक
(4) कोटक महिन्द्रा बैंक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
136. भारत सरकार ने 2020-21 के बजट में एक नयी योजना ‘निर्भीक (NIRVIK)’ घोषित की है। अर्थव्यवस्था का निम्न में से कौन-सा क्षेत्र इस योजना से लाभान्वित होगा?
(1) कृषि क्षेत्र
(2) औद्योगिक क्षेत्र
(3) स्वास्थ्य क्षेत्र
(4) निर्यात क्षेत्र
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
137. बिहार सरकार ने 1 अप्रैल, 2019 से सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली (सी० एफ० एम० एस०) शुरू की है। यह प्रणाली
(1) राज्य में समस्त वित्तीय कार्यकलापों को ऑनलाइन तथा कागजरहित बनाएगी
(2) बैंकों की एन० पी० ए० समस्या को हल करेगी
(3) राज्य परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी
(4) स्थानीय निकाों सहित राज्य सरकार के वित्त का प्रबन्ध करेगी
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
138. भारत सरकार ने 2 जनवरी, 2020 को बिहार राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार दिया गया था
(1) मक्का और गेहूँ के उत्पादन और उत्पादकता के लिए
(2) खाद्यान्नों के उत्पादन के लिए
(3) चावल के उत्पादन के लिए
(4) तिलहनों के उत्पादन के लिए
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
139. निम्न में से किस कॉलेज में गाँधीजी ने पढ़ाई की थी?
(1) शामलदास कॉलेज, भावनगर
(2) धर्मेन्द्रसिंहजी कॉलेज, राजकोट
(3) गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद
(4) बहाउद्दीन कॉलेज जूनागढ़
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
140. इजराइल से शांति समझौता करने वाला पहला अरब देश कौन था?
(1) मिस्र
(2) जॉर्डन
(3) बहरीन
(4) सूडान
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक