127.भारत में ग्रामीण संख्या की आबादी का कितना प्रतिशत जनसंख्या प्राइमरी शिक्षक सुविधा पाती है? 39th BPSC Pre 1994
(1)94%
(2) 96%
(3) 97%
(4) 99%
128.भारत में पहला कौन-सा विश्वविद्यालय होगा जो निजी व्यवस्था की देख रेख में होगा ?
(1) इंदिरा गांधी पर्यावरण विश्वविद्यालय
(2) जवाहरलाल नेहरू जीव विज्ञान विश्वविद्यालय
(3) राजीव गांधी कंप्यूटर विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(4) सोनिया गांधी सामुद्रिक विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
129.शांति उद्देश्यों हेतु परमाणु शक्ति का उपयोग करने में भारत किस देश से बहुत ज्यादा आगे है?
(1) चीन
(2) पाकिस्तान
(3) फ्रांस
(4) इंग्लैण्ड
130.किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया कि एक बार में तीन बार तलाक होना गैर कानूनी है ?
(1) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(2) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(3) बम्बई उच्च न्यायालय
(4) पंजाब उच्च न्यायालय
131.13 सितम्बर, 1993 के इजरायल पी. एल. ओ. समझौते के तहत इजरायल ने फिलिस्तीनियों को किन क्षेत्रों को सौंप दिया?
(1) जेरूसलम और सिनाई
(2) जेरिको और गाजापट्टी
(3) जेरिको और जेरूसलम
(4) गाजापट्टी और जेरूसलम
132.उत्तरी कोरिया और अमेरिका के बीच 3 युद्ध जैसा तनाव पैदा होने के कारण क्या
(1) उत्तरी कोरिया द्वारा अपने परमाणु ठिकानों के निरीक्षण करवाने से साफ इन्कार करना (2) अमेरिका द्वारा अपने पैट्रियाट प्रक्षेपास्त्रों का दक्षिण कोरिया में उतारना
(3) जापान-अमेरिका द्वारा उत्तरी कोरिया के खिलाफ आर्थिक नाकाबंदी
(4) अमेरिका का क्षेत्रीय नीति के तहत कोरिया पेनिनसुला पर एकत्र अधिकार
133.हाल ही में ब्रिटेन में रहने वाले हरे कृष्ण भक्तों ने हूकूमत के खिलाफ हज़ारों में विरोध मार्च में हिस्सा लिया था, वह विरोध मार्च किससे संबंधित था?
(1) हिन्दुओं को ब्रिटेन में नए मंदिर बनाने की मनाही
(2) भक्तिवेदान्त मंदिर को बंद करने का आदेश
(3) कुछ निर्धारित क्षेत्रों में हिन्दुओं को अंग्रेजों से मिलने की मनाही
(4) हिन्दुओं को अपने नए मकान बनाने की मनाही
134.पाकिस्तान लेखक डॉ. सादिक हुसैन द्वारा लिखी पुस्तक तारीख -ए-मुजाहिद्दीन भारत के लोगों में काफी खलबली पैदा कर दी क्योंकि इस पुस्तक में –
(1) कहा जाता है कि इसमें सिख गुरुओं को. चोर, गुण्डा और डाकू कहा गया
(2) कहा जाता है कि इसमें भारतीय मुसलमानों पर बहुत भद्दी गाली और उन पर कटाक्ष किया है
(3) कहा जाता है कि इसमें कश्मीरी उग्रवादियों को भारतीय नेताओं को मारने के लिए उकसाया गया है ।
(4) कहा जाता है कि इसमें हिन्दुओं को पाकिस्तान छोड़ने को कहा गया है
135.स्टार टी.वी. का मालिक कौन है ?
(1) टाटा ग्रुप
(2) रिचर्ड एटेनबुरो
(3) रूपर्ट मुर्डोक
(4) जॉर्ज लुका
136.हाल में हुए राउंड-द-वर्ल्ड एयर दौड़ प्रतियोगिता में किस भारतीय ने विजय .. हासिल की ?
(1) विजयपत सिंधानिया
(2) दलपत सिंधानिया
(3) डॉ. कर्नी सिंह
(4) नवल के. टाटा
137.साउथ एशियन कोलिशन ऑन चाइल्ड सब्चूड रिपोर्ट के अनुसार भारत में बन्धुआ बच्चों की संख्या कितनी है?
(1) 4.5 करोड़
(2) 5.5 करोड़
(3)6 करोड़
(4) 6.5 करोड़