- राज्य में ‘पीएम श्री’ योजना के तहत चयनित 325 स्कूलों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारत सरकार ने वर्ष 2024- 25 के लिए बजट को स्वीकृति दे दी है. स्कूलों के लिए स्वीकृत राशि का 60 फीसदी राशि केंद्र व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी.
- स्कूलों को अधिकतम 91 लाख से लेकर 76 लाख रुपये तक मिलेगा. माध्यमिक विद्यालय को अधिकतम 91 लाख व प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 76 लाख रुपये तक मिलेगा.
- राज्य के 325 ‘पीएम श्री’ स्कूल में से सबसे अधिक 26 स्कूल पलामू जिले के हैं. वहीं, गढ़वा से 25, जबकि रांची से 20 स्कूलों चयन हुआ है. सबसे कम सात स्कूल खूंटी के हैं.
- स्कूलों को अगले पांच वर्ष में दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इसके तहत योजना के तहत चयनित स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जायेगा.