3 January Current Affairs in Hindi
- हाल ही में ‘ सैन्य अंतरिक्ष यान ‘ X – 37B ‘ किसने लॉन्च किया है ? स्पेसएक्स
- हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा 18 मिलियन टन लिथियम भंडार कहाँ खोजा गया है ? यूएसए
- हाल ही में किस देश की रानी मार्गेथ द्वितीय ने 52 वर्षों बाद अपना पद छोड़ने की घोषणा की है ? डेनमार्क
- हाल ही में भारत के लेह लद्दाख ने किस देश के डोंग शहर के साथ ऐतिहासिक सांस्कृतिक और पर्यटन समझौता किया है ? वियतनाम
- प्रतिवर्ष विश्व पारिवारिक दिवस कब मनाया जाता है ? 1 जनवरी
- हाल ही में फ़ेलिक्स त्सेसीकेदी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है ? कांगो
- इंटर – ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम ( ICJS ) के उपयोग में शीर्ष राज्य कौनसा है ? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में किस देश की बीट्राइस चेबेट ने महिलाओं की 5 किमी दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ? केन्या
- हाल ही में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है ? रवींद्र कुमार त्यागी
- हाल ही में किस देश में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई है ? जापान