23 मार्च को शहीद दिवस या सर्वोदय दिवस मनाया जाता है।

 हर साल भारत में  23 मार्च को शहीद दिवस (शहीद दिवस या सर्वोदय दिवस) के रूप में मनाया जाता है। 

  • शहीद दिवस भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की पुण्यतिथि पर  मनाया जाता है। 
  • साथ ही, 30 जनवरी को महात्मा गांधी की याद में Martyr’s Day या शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  •  1928 में एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स (John Saunders) की हत्या के लिए उन्हें 23 मार्च 1931 में लाहौर जेल में फांसी दे दी गई।  
  • जेम्स स्कॉट (James Scott)  के लाठीचार्ज का आदेश के कारण लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई थी । उन्होंने जेम्स स्कॉट (James Scott) के जगह जॉन सॉन्डर्स  को मार दिया था  । 
  • उन्होंने पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूटर बिल के विरोध में 8 अप्रैल, 1929 को सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे।