Q.हाल ही में बहुराष्ट्रीय शांति सेना अभ्यास ‘‘एक्स खान क्वेस्ट 2022′‘ कहां शुरू हुआ ?
Ans – मंगोलिया में
Explanation :
- बहुराष्ट्रीय शांति सेना अभ्यास ‘‘एक्स खान क्वेस्ट 2022” 6 जून को मंगोलिया में शुरू हुआ ।
- इस अभ्यास में भारत समेत 16 देशों की सैनिक टुकडियां भाग ले रही हैं ।
- मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने इस अभ्यास का उद्घाटन किया ।
- भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्कॉउट की एक टुकडी कर रही है ।
- यह युद्ध अभ्यास 14 दिन तक चलेगा।