DECEMBER 2021 BIHAR CURRENT AFFAIRS

  DECEMBER 2021 BIHAR CURRENT AFFAIRS

  1.  भागलपुरजिले के सरकारी स्कूलों में ‘नटखट साइंस लैब’ खोले जाने की घोषणा । नटखट साइंस लैब जिले के सिर्फ एक स्कूल प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा में खोली गई है। कक्षा छह से 10वीं के छात्रों के लिये हर तरह के मॉडल बनाने की सुविधा है, जिसमें बेकार सामान से साइंस के मॉडल बनाने की समझ, रद्दी पेपर से क्राफ्ट बनाने की समझ, मिट्टी से नए-नए खिलौने बनाने की समझ को विकसित किया जाएगा। 

  2.  इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस द्वारा साक्षरता और गणना पर सूचकांक के संबंध में रिपोर्ट तैयार की गई और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) अध्यक्ष बिबेक देबरॉय द्वारा जारी की गई है। पश्चिम बंगाल सूची में सबसे ऊपर है, वहीं बिहारइस लिस्ट मेंसबसे नीचे है. छोटे राज्यों की श्रेणी में केरल ने शीर्ष स्थान हासिल किया और झारखंड सूचकांक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य 

  3. देश का सबसे बड़ा जूट और फाइबर पार्क अब पूर्णिया में । – नए साल में यहां जूट और फाइबर पार्क की स्थापना हो जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्णिया में देश का सबसे बड़ा जूट और नेचुरल फाइबर क्लस्टर बनान  शुरू हो चुकी है।

  4.  वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से इको टूरिज्म के तहत विकसित करने के लिए जमुई जिले के झाझा प्रखंड स्थित नकटी पक्षी आश्रयणी, खैरा प्रखंड के कुंडग्राम जन्मस्थान और पंचभूर झरना, बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर के समीप स्थित कटौना पहाड़ी, चकाई प्रखंड स्थित नरोदह झरना और झाझा प्रखंड के सिमुलतला स्थित हल्दिया झरना । अगले वर्ष जमुई को इको टूरिज्म हब बनाया जाएगा।

  5.  IGIMS पटना  के पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के ट्रायल और मानकों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। लैब में कोरोना वायरस सहित अन्य प्रकार के वायरस की जीत सिक्वेंसिंग की जाएगी।

  6.  राजगीर में 8.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड कॉरिडोर बनेगा। निर्माण पर 1300 करोड़ खर्च । केन्द्रीय सडक पर एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस 4 लेन एलिवेटेड रोड कॉरिडोर की मंजरी

  7.  बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नीतीश सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है। आईटीआई में छह नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।

  8.  संसद ने राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (संशोधन) विधेयक  2021 को मंजूरी प्रदान की है। इसमें देश में हाजीपुर के फार्मा संस्थान सहित छह संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने और फार्मा क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रविधान किया गया है।

  9.  22 दिसंबर, 2021 को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा मोतिहारी क गांधी मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार में समाज सुधार अभियान  की शुरुआत की गई। इस अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री की नशा मुक्ति के साथ ही बाल विवाह उन्मूलन और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर . लोगों को जागरूक करने की योजना है। अभियान के तहत नीतीश कुमार बारह जिलों की यात्रा करेंगे । इस यात्रा का समापन पटना में

  10.  दिसंबर, 2021 को सुशासन दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं – सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा सुशासन सूचकांक जारी किया गया, जिसमें ग्रुप बी में बिहार को 6वीं रैंक प्राप्त हुई 

  11.  बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां लोगों को डिजिटाइज्ड भूमि संबंधी दस्तावेजों को घर पर ही हासिल करने की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

  12. अब मोबाइल रिचार्ज करना , ऑनलाइन गेम खेलना या फिर मैट्रिमोनियल साइट हो, इन सभी से अब बेटियां खुद को साइबर क्राइम से बचा पाएंगी। अब स्कूलों में बेटियों को साइबर क्राइम से (स्लोगन) के जरिए छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। 

  13.  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 100 से अधिक नगर निकाय वाले राज्यों में बिहार 13वें स्थान पर रहा। बिहार के सुपौल जिला को पूर्वी क्षेत्र में बेस्ट सिटीजन फीडबैक अवार्ड प्रदान किया गया।

  14. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गंगा नदी के किनारे एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर में मुंगेर को दूसरा एवं पटना को तीसरा स्थान प्राप्त ।

  15.  दिल्ली के विज्ञान भवन में सुपील नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भारत के ईस्ट जोन में प्रथम स्थान । सुपौल कोर्ट बिहार का पहला कचरा मुक्त शहर का दर्जा दिया गया है।

  1.  बिहार में सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक  रोड व पुल के डिजाइन के साथ निर्माण सामग्री पर शोध के लिए बिहार रोड रिसर्च संस्थान’ (BRRI) का निर्माण मोकामा में किया जाएगा। 

  2. पटना हाईकोर्ट यूट्यूब (YouTube) पर कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाला देश का पांचवां न्यायालय बन गया है। 

  3. गया के सरकारी स्कूल के छात्रों ने खोला चिल्ड्रेन बैंक, जेब खर्च जमा कर गरीब बच्चों की मदद करते हैं । नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहुरी 

  4.  प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के छह करोड़ लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है। इस योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में मधुबनी पहले स्थान पर 

  5. बिहार स्वैच्छिक रक्तदाता स्मार्ट कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य – बन गया है। 

  6. ईश्वरी प्रसाद साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ईश्वरी प्रसाद साहित्य स्मृति सम्मान 2021, विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ. रामजन्म मिश्र को प्रदान किया गया। 

  7. मधुबनी के अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक शम्स आलम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा नेशनल बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

  8.  जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 25  जिलों में नई योजना जल्द शुरू की जाएगी। इस योजना  25 जिलों के इच्छुक व्यक्तिगत किसानों को जैविक खेती के लिए 11,500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। वर्तमान में 13 जिलों के किसानों को 11,500 रुपये प्रति एकड़ अग्रिम अनुदान दिया जा रहा है।

  9.  35 जिलों के सदर अस्पताल में दीदी की रसोई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। दीदी की रसोई कैंटीन का संचालन पूरी तरह से जीविका दीदियों के सहयोग से संचालित किया जाता है। इसमें रियायती दरों पर शुद्ध व पौष्टिक भोजन मिलता है।

  10.  नीति आयोग ने चैम्पियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। झारखंड के दुमका के बाद नीति आयोग ने मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा जिलों की रैंकिंग देश के राज्य में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर करते हुए इन जिलों को परिवर्तन का चैम्पियन घोषित करते हुए बधाई दी है। इस रैंकिंग में शीर्ष पांच में बिहार के 4 जिले शामिल है।

  11.  आयुष मंत्रालय के सहयोग से 11 से 13 दिसंबर 2021 के मध्य नालंदा जिला के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (राजगीर) में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। आयुर्वेद पर्व का आयोजन बिहार सहित चार राज्यों में किया गया है।

  12. बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा 11 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया गया। इस चुनाव में मतदान का औसत 61.53% रहा।

  13.  मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में राज्य का पहला टॉयलेट क्लीनिक खोला गया।

  14.  स्विट्जरलैंड की संस्था यूरोपीयन सोसायटी फॉर क्वालिटी रिसर्च ने नालंदा विश्वविद्यालय को क्वालिटी अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है। 

  15.  बिहार में दूसरा पक्षी महोत्सव भागलपुर के कदवा दियारा में आयोजित किया जाएगा। जबकि पहला पक्षी महोत्सव(कलरव) जमुई के नागी नकटी में आयोजित किया गया था।  

  16.  बिहार में महिला एवं बाल विकास निगम ने 22 जिलों में उड़ान अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बेटियों को खान पान, किशोरावस्था में होने वाली समस्या, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, वोकेशनल ट्रेनिंग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

  17.  नीतीश कुमार ने पटना विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। यह देश में पहला स्वास्थ्य विभाग का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में इसकी शुरुआत की गई है।

  18. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 17 दिसंबर को मधुबनी जिले में कमला नदी पर बैराज के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। 

  19.  बिहार फाउंडेशन के द्वारा देश के बाहर मॉरीशस, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, इंग्लैंड मैं अपना चैप्टर स्थापित किया जाएगा। 

  20.  21 दिसंबर को वाल्मीकि नगर में राज्य कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले राजगीर, बेगूसराय एवं गंगा नदी के – क्रूज पर कैबिनेट की बैठक का आयोजन पटना से बाहर किया जा चुका

  21.  नीति आयोग द्वारा चौथा स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया गया इस सूचकांक में केरल  पहले नंबर पर दूसरे नंबर तमिलनाडु  वहीं, सबसे आखिरी में उत्तर प्रदेश और बिहार है। उत्तर प्रदेश 19वें तो बिहार 18वें नंबर पर है।

  22. बिहार पुलिस ने ‘चक्र’ नामक मोबाइल एप डेवलप किया है. इस पर फिलहाल 4 से 5 लाख अपराधियों का डाटा उपलब्ध है। चक्र मोबाइल एप का सर्वर पुलिस मुख्यालय में इंस्टॉल किया गया है। 

  23. गंभीर आपराधिक मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन प्रहार’ की शुरुआत की गई है।

  24.  पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने 24 दिसंबर 2021 को ई निश्चय पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल की मदद से अब पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित हर घर नल जल और गली नाली पक्कीकरण योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायते दर्ज की जाएगी।

  25.  मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिला के कालाजार मुक्त होने पर केंद्र सरकार की ओर से 8-8 लाख रुपए पुरस्कार दिया गया है।

  26.  नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रिसिलियेंट एग्रीकल्चर (निकरा) योजना के तहत केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने देश भर में जिलों का चयन कर लिया है। केंद्र की ओर से जलवायु अनुकूल खेती के लिए बिहार के 10 जिलों को चुना गया है।