APRIL 2021 BIHAR CURRENT AFFAIRS

 APRIL 2021 BIHAR CURRENT AFFAIRS

  1. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अरवल जिला के कुर्था थाना को बिहार का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानाघोषित किया गया। 

  2. बिहार की राजधानी पटना को कचरा मुक्त बनाने के लिए कबाड़ से गौरैया की14 फुट की कलाकृति बनाई गई है।

  3. बिहार सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु “संजीवन ऐप को लांच किया।

  4.  बिहार सरकार ने सब्जियों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तरकारी मार्ट वेब पोर्टल की शुरुआत की है। उद्देश्य- हर थाली में बिहारी तरकारी।

  1. अप्रैल 2021 में बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ‘मिशन 5.0′ की शुरुआत की । इसके तहत 64 दिनों में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया 

  1.  सात निश्चय योजना-2 के तहत बाल हृदय योजना को शामिल कर लिया । इसके तहत हदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। 

  2. मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर ब्लॉक में राज्य का दूसरा मेगा फूड पार्क बनाने की मंजूरी ।  लागत 400 करोड । इससे 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। (बिहार का पहला मेगा फूडपार्क- खगड़िया

  3. बिहार के हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया ।  2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ।

  4. मक्का उत्पादन में बिहार का देश में दूसरा स्थान है। बिहार के 7 जिलों में मक्का उत्पादकता 50 क्विंटल प्रति एकड़ से भी अधिक । 

  5.  अनुराग आनंद द्वारा लिखित पुस्तक “एलिवेशन ऑफ लाइफ” को एशिया बुक रिकॉर्ड में शामिल । 

  6. पटना के महावीर मंदिर के प्रसाद ‘नैवेद्यम’ को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा ‘भोग प्रमाणपत्र प्रदान किया ।

  7.  कटिहार जिले में राज्य का पहला इंटरनेशनल सुपर पावर ग्रिड बनाया जाएगा। इसकी लागत 4300 करोड़ । इससे 1000 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति ।

  8.  वन टाइम इंप्रूवमेंट स्कीम के तहत पहली बार बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग-80 के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1043.69 करोड़ रुपए आवंटित हैं। NH-80 बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ता 

  9. बिहार की पहली इथेनॉल यूनिट की स्थापना गोपालगंज में 

  10. अप्रैल 2021 में जारी राष्ट्रीय जलवायु भेद्यता आकलन रिपोर्ट में बिहार को देश में छठा स्थान  भारत के शीर्ष 50 जलवायु भेद्य जिलों की सूची में बिहार के कटिहार को प्रथम स्थान 

  11.  वर्ष 2020 में बिहार में 4.22 करोड़ यूनिट पनबिजली का उत्पादन ।

  12. वर्तमान में बिहार में 5000 से 5500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता  जो इस वर्ष के अंत तक 7000 मेगावाट तक होने की उम्मीद है।

  13.  पूर्णिया जिले में ‘गांधीवाद विषय’ पर आधारित खादी मॉल की स्थापना की जाएगी।

  1.  भारत के सतलज जल विद्युत निगम को नेपाल के अरुणा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन के निर्माण का काम सौंपा गया है। यह बिहार के सीतामढ़ी जिले से होकर भारत में प्रवेश करेगी। 

  2.  15 अप्रैल 2021 बिहार में पहली बार चना और मसूर दालों की सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू ।

  3.  बिहार के स्वतंत्रता सेनानी और किसान आंदोलन के नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की आत्मकथा “मेरा जीवन संघर्ष” की पढ़ाई अमेरिका के वेसलियन विश्वविद्यालय में की जाएगी।

  4.  अप्रैल 2021 में जारी स्मार्ट सिटी रैकिंग में पटना को देश में 29 वां स्थान । वही भागलपुर को 53वां, बिहार शरीफ को 54 वां तथा मुजफ्फरपुर को 81वां स्थान ।

  5.  मोकामा में 50 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर के सड़क अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी।

  1.  राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत बेहतरीन कार्य के लिए बिहार के 12 पंचायतों का चयन  

  2. बिहार का पहला जैव विविधता पार्क अररिया के कुसियारगांव में । 

  3. खाद्य पदार्थ बनाने वाली देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनी हल्दीराम ने बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 500 करोड़ के निवेश करने की घोषणा की। यह यूनिट बिहार के मुजफ्फरपुर में लगाया जाएगा

  4. बिहार जल निकायों के लिए एटलस जारी करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया । अमेरिका के बाद जल एटलस तैयार करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश । 

  5.  मैथिली साहित्यकार पंडित चंद्रनाथ मिश्र का निधन । 1982 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया था।