2. अजातशत्रु के वंश (Dynasty) का नाम क्या था?
(1) मौर्य
(2) हर्यक
(3) नन्द
(4) गुप्त
3. वे शिक्षक, जिनसे बुद्ध ने महाभिनिष्क्रमण (Renunciation) के बाद सबसे पहले ज्ञान-प्राप्ति का प्रयास किया है
(1) कौण्डिन्य एवं कालदेवल
(2) आनन्द एवं अश्वघोष
(3) आलारकालाम एवं उद्दक रामपुत्त
(4) सारिपत्त एवं नागसेन
4. मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(1) अशोक
(2) समुद्रगुप्त
(3) बृहद्रथ
(4) पुष्यमित्र
5. वह स्थान जहाँ महावीर ने पूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान (कैवल्य ज्ञान) प्राप्त किया है
(1) कुंडग्राम
(2) वैशाली
(3) गया
(4) जम्भिकग्राम
6. ‘अंग’ जनपद की राजधानी थी
(1) चम्पा
(2) रामग्राम
(3) कपिलवस्तु
(4) कुंडग्राम
7. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) कुण्डग्राम में
(2) पाटलिपुत्र में
(3) लुम्बिनी में
(4) वैशाली में
8. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
(1) अर्थशास्त्र
(2) इंडिका
(3) पुराण
(4) राजतरंगिणी
9. अजातशत्रु के शासनकाल (Reign) में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किस नगर में किया गया था?
(1) राजगृह
(2) मगध
(3) पाटलिपुत्र
(4) कश्मीर
10. ‘अर्थशास्त्र’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(1) बाणभट्ट
(2) कौटिल्य
(3) कल्हण
(4) विशाखदत्त
11. ‘पृथ्वीराज रासो’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(1) कालिदास
(2) बाणभट्ट
(3) चन्द्रबरदाई
(4) कल्हण
12. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण (Invasion) के समय चित्तौड़ का शासक कौन था? (1) मलिक काफूर
(2) राणा रतन सिंह
(3) रामचन्द्र देव
(4) प्रतापरूद्र देव
13. मुगल प्रशासन में ‘मुख्य काजी’ था
(1) मुख्य न्यायाधीश
(2) सैन्य अधिकारी
(3) विदेशी विभाग का प्रमुख
(4) लोक आचरण का एक पदाधिकारी
14. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था?
(1) हुमायूँ
(2) औरंगजेब
(3) अकबर
(4) बाबर
15. खिलजी वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(1) जलालुद्दीन खिलजी
(2) अलाउद्दीन खिलजी
(3) बलबन
(4) रजिया सुल्तान
16. भारत में ‘अभिनव भारत’ नामक एक गुप्त संगठन (Secret Society) अंग्रेजों पनि का मुकाबला करने के लिए किसने संगठित किया था?
(1) मंगल पांडे
(2) भगत सिंह
(3) वी.डी. सावरकर
(4) खुदीराम बोस
17. इनमें से किस काल में स्वदेशी आंदोलन’ का भारत में उत्थान (Fillip) हुआ?
(1) जलियाँवाला बाग त्रासदी का विरोध
(2) बंगाल के विभाजन का विरोधी आंदोलन
(3) गांधी जी का चम्पारण सत्याग्रह
(4) रौलट एक्ट विरोधी आंदोलन .
18. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन में निम्नलिखित राजनीतिक पार्टियों में से कौन-सी पार्टी सत्ता में थी?
(1) कंजरवेटिव पार्टी
(2) लिबरल पार्टी
(3) लेबर-लिबरल गठन
(4) लेबर पार्टी
19. भारत से अंग्रेजों के कदम उखाड़ने के लिए ‘रेड शर्टस आंदोलन’ किसने आरम्भ किया था?
(2) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(3) सुभाष चन्द्र बोस
(4) बाल गंगाधर तिलक
20. निम्नलिखित में से किसका नाम 1857 ई. के आंदोलन से जुड़ा है?
(1) भगत सिंह
(2) तात्या तोपे
(3) बी.जी. तिलक
(4) जी. के गोखले
21. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(1) सर विन्स्टन चर्चिल
(2) क्लीमेन्ट एटली
(3) हैरल्ड विल्सन
(4) जेम्स रेम्जे मैकडोनाल्ड
22. भारत की राजधानी कलकत्ता’ से दिल्ली कब बदली गई?
(1) 1912 ई. में
(2) 1916 ई. में
(3) 1920 ई. में
(4) 1908 ई. में
23. पिट्स इंडिया एक ब्रिटिश संसद द्वारा कब पारित (Passed) हुआ था?
(1) 1783 ई. में
[2] 1833 ई. में
(3) 1784 ई. में
(4) 1853 ई. में
24. ‘वंदे मातरम्’ बोक्रम चन्द्र चटर्जी के कौन से उपन्यास का भाग था, जिसने लाखों भारतीयों को देशभक्ति के लिए प्रत्साहित किया
(1) स्वराज्य
(2) शकुन्दला
(3) आनंद मठ
(4) गीता रहस्य
25.निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने 1943 ई. में सुभाष चन्द्र बोस को सिंगापुर में
आई.एन.ए, बनाने में सहायता की?
(1) बनरल करियप्पा
(2) जनरल मोहन सिंह
(3) बनरल मानकों
(4) जनरल बी.एस. अरोड़ा
26. 1905 ई. में बंगाल के विभाजन के. समय भारत का वायसराय कौन था?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) जनरल डायर
(3) लॉर्ड वेलेबलो
(4) लॉर्ड कर्जन
27. महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका के वापसी पर इनमें से किस घटना के कारण उनको प्रसिद्धि मिली?
(1) चम्पारण सत्याग्रह
(2) हांडी यात्रा
(3) ‘नंगा साधू’ (Naked Fakir) कहे जाने पर
(4) वारदोली सत्याग्रह
28. 1923 ई. में स्वराज पार्टी का गठन एक समूह के रूप में इनमें से किस संगठन में से हुआ था?
(1) आर.एस.एस.
(2) कांग्रेस
(3) मुस्लिम लीग
(4) प्रजा स्वतंत्र पार्टी
29. स्वामी दयानन्द द्वारा आर्य समाज को स्थापना की गई ।
(1) 1820 ई. में
(2) 1828 ई. में
(3) 1830 ई. में
(4) 1875 ई. में
30. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की ?
(1) मैडम एच.पी. ब्लोवेट्स्की
(2) राजा राममोहन राय
(3) महात्मा गांधी
(4) स्वामी विवेकानंद
31.1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ
था?
(1) कलकत्ता
(2) बम्बई
(3) जयपुर
(4) मद्रास
32. 1857 ई. का विद्रोह (Revolt) सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ
(1) बैरकपुर से
(2) मेरठ से
(3) दिल्ली से
(4) झाँसी से
33. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक तिलक ने लिखी है?
(1) इण्डिया इन ट्रांजिशन
(2) गीता रहस्य
(3) गोखले : माई पॉलिटिकल गुरु
(4) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
34.8 अगस्त, 1942 भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण है
(1) आजाद हिन्द फौज के गठन के लिए
(2) क्रिप्स प्रस्ताव के लिए
(3) भारत छोड़ो प्रस्ताव के लिए
(4) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की योजना के लिए
35. गांधीजी ने भारतीय रजनीति में प्रवेश किया-
(1) चम्पारण आंदोलन से
(2) खेड़ा आंदोलन से
(3) असहयोग आंदोलन से
(4) रौलट एक्ट आंदोलन से
36. 1947 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(1) जे.बी. कृपलानी
(2) जवाहरलाल नेहरू
(3) सी. राजगोपालाचारी
(4) राजेन्द्र प्रसाद
37. अनुसूची ग्यारहवें के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषयों पर नियंत्रण करने का अधिकार दिया गया है?
(1) 18
(2) 29
(3) 26
(4) 27
38. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की ‘आत्मा’ (Soul) कहा जाता है?
(1) मौलिक अधिकार का अध्याय
(2) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अध्याय
(3) संविधान की प्रस्तावना
(4) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
39. मौलिक अधिकारों की सूची में से ‘सम्पनि का अधिसकार (Right of Property) किसके शासनकाल में निकाल दिया गया था?
(1) इन्दिरा गाँधी
(2) चरण सिंह
(3) राजीव गांधी
(4) मोरारजी देसाई
40. मौलिक अधिकारों की मूल सूची में निम्नलिखित में से किसे जोड़ा गया?
(1) सम्पत्ति का अधिकार
(2) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(3) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(4) निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा का अधिकार
41. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघ का 28वाँ राज्य है?
(1) उत्तराखंड
(2) झारखंड
(3) छत्तीसगढ़
(4) इनमें से कोई नहीं
42. सूची I को सूची-II से मिलाइए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट :
A B C D
(1) 4 3 1 2
(2) 3 4 2 1
(3) 4 3 2 1
(4) 3 4 1 2
43. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद खाली है और उपराष्ट्रपति तथा भारत के मुख्य
न्यायाधीश उपलब्ध नहीं हैं, तो भारत का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया जाएगा?
(1) भारत के महान्यायवादी (Attorney General)
(2) लोकसभा के अध्यक्ष (Speaker)
(3) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश
(4) इनमें से कोई नहीं
44. भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में किस संशोधन द्वारा ‘समाजवादी एवं धर्म-निरपेक्ष’ (Socialist and Secular) शब्द जोड़े गए हैं?
(1) 39वाँ
(2) 40वाँ
(3) 42वाँ
(4) 44वाँ
45. भारत के संविधान में वर्तमान में शामिल है?
(1) 295 धाराएँ
(2) 444 धाराएँ
(3) 259 धाराएँ
(4) 301 धाराएँ
46. भारत ने सदृढ केंद्र के साथ ‘संघीय ढाँचा’ (Federal System) का विचार कहाँ से लिया है?
(1) यू.एस.ए
(2) कनाडा
(3) ऑस्ट्रेलिया
(4) न्यूजीलैंड
47. भारतीय संविधान के किस संशोधन में पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक आधार प्रदान किया गया है?
(1) 73वें
(2) 74वें
(3) 71वें
(4) 72वें
48. भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस एक को पहले मुख्य रूप से सम्मिलित नहीं किया गया था?
(1) स्वतंत्रता और समानता
(2) धर्म-निरपेक्ष और प्रजातंत्र
(3) समाजवाद और समानता की
(4) समाजवाद और धर्म-निरपेक्षता
49. मिसीसिपी डेल्टा उदाहरण है
(1) चापाकर डेल्टा का
(2) अंगुलित या पंजक (Bird-Foot) डेल्टा का
(3) ज्वारनमुखी (Estuarine) डेल्टा
(4) रूडित (Truncated) डेल्टा का
50. बेंगुएला जलधारा (Current) है
(1) उत्तरी अफ्रीका में पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठंडी जलधारा
(2) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर प्रवाहित होने वाली गर्म जलधारा
(3) दक्षिणी अमेरिकी के पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठंडी जलधारा
(4) दक्षिणी अफ्रीका के पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठंडी जलधारा
51. इनमें से कौन दिखता नहीं है?
(1) चन्द्र (Moon)
(2) मंगल (Marsh
(3) शुक्र (Venus)
(4) राहु (Rahu)
52. बारहमासी नदियों (Perennial Rivers) में जल कहाँ से आता है?
(1) वृष्टि से मना
(2) बर्फ के पिघलने से
(3) आकाश से
(4) जमीन से
53. अन्नामलाय इलायची की पहाड़ी और पालनी पहाड़ी मिलती है
(1) अनइमुडी में
(2) कलसंबाई में
(3) दोडाबेट्टा में
(4) पुष्पगिरि में
54. भारत में शक्तिशाली एलनिनो कारण है
(1) सामान्य वर्षा का
(2) अतिवर्षा का
(3) सूखे (Drought) का
(4) इनमें से कोई नहीं
55. वृहत् हिमालय अर्थात हिमाद्रि के पूर्वी ‘छोर पर है’
(1) गारो पहाड़ी
(2) नंगा पर्वत
(3) खासी पहाड़ी
(4) नामचाबरवा
56. सुन्दरवन क्षेत्र में है
(1) उष्णकटिबंधीय आर्द्र अर्द्ध सदाबहार वन
(2) उपोष्णकटिबंधीय आर्द्र वन
(3) आर्द्र समशीतोष्ण वन
(4) सघन मैंग्रोव वन
57. कैगा
(1) मंगलोर के निकट है और यहाँ न्यूक्लियर विद्युत संयंत्र है
(2) तमिलनाडु में एक नया औद्योगिक केंद्र है
(3) महाराष्ट्र में है तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए जाना जाता है
(4) कोंकण तट पर है और मनोहारी दृश्यों के लिये जाना जाता है ।
58. हरित क्रांति के कारण निम्नलिखित फसलों में से किसके उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि ?
(1) धान
(2) गेहूँ
(3) मक्का
(4) गन्ना
59. सिंचति भूमि के अंतर्गत शुद्ध बोई गई भूमि में प्रतिशत के घटते क्रम में रखे गए राज्यों के सही क्रम को पहचानिए
(1) पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा
(2) उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश
(3) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश
(4) पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश
60. छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग विकसित है, क्योंकि यहाँ मुख्य रूप से उपलब्ध है
(1) चूना पत्थर
(2) सस्ता श्रम
(3) सस्ती जल-विद्युत
(4) सस्ता परिवहन
61. निम्नलिखित आदिवासी समुदायों में से कौन-सा नीग्रिटो प्रजाति (Race) का है?
(1) बद्दू
(2) खिरंगीज
(3) सेमांग
(4) मसाई
62. विश्व में आधे से अधिक कहवा का उत्पादन होता है
(1) ब्राजील में
(2) कोलम्बिया में
(3) यूगांडा में
(4) वेनेजुएला में
63. जापान में औद्योगिक विकास के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा उत्तरदायी नहीं है?
(1) उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी
(2) खनिज संसाधनों की बहुलता
(3) कुशल श्रम
(4) दक्ष परिवहन प्रणाली
64. भारत के राष्ट्रीय आय की गणना किसकेद्वारा की जाती है?
(1) वित्त मंत्रालय
(2) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (C.S.O)
(3) योजना आयोग
(4) भारतीय सांख्यिकीय संस्था
65. भारत का योजना आयोग है
(1) एक वैधानिक संस्था
(2) एक सलाहकार बोर्ड
(3) एक संवैधानिक संस्था
(4) एक स्वतंत्र एवं स्वचालित संस्था
66. भारत की जनसंख्या वृद्धि के संबंध में किस वर्ष को महान विभाजक वर्ष माना जाता है?
(1) 1921 ई.
(2) 1947 ई.
(3) 1951 ई.
(4) इनमें से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से कौन भारतीय नियोजन का एक उद्देश्य नहीं है?
(1) जनसंख्या वृद्धि (Popuation Growh)
(2) औद्योगिक वृद्धि (Industrial Growth)
(3) आत्म-निर्भरता (Self-Reliance)
(4) रोजगार सृजन (Employment Generator)
68. किस इकाई का मूल्य ‘कागजी स्वर्ण’ (Paper Gold) के रूप में जाना जाता है?
(1) यूरो डॉलर
(2) पेट्रो डॉलर
(3) एस.डी.आर
(4) जी.डी.आर
69. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) ‘मानव-विकास रिपोर्ट विश्व बैंक के द्वारा एक आधिकारिक रूप से जारी किए जाने वाला वार्षिक प्रकाशन है
(2) जन्म से जीवन प्रत्याशा आयु के द्वारा आयु काल को मापता है ।
(3) प्रौढ़ साक्षरता दर के द्वारा ज्ञान को मापा जाता है
(4) जीवन स्तर की माप क्रय शक्ति समता के द्वारा समायोजित अमेरिकी डॉलर के रूप में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP Per capita US$ PPP) के द्वारा करता है
70. राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) की नई परिभाषा का सुझाव दिया गय था
(1) चेलैय्या समिति के द्वारा
(2) चक्रवर्ती समिति के द्वारा
(3) राखी समिति के द्वारा
(4) रंगराजन समिति के द्वारा
71. नरसिम्हा कमेटी ने वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) को किस सीमा तक घटाकर लाने का सुझाव दिया था?
(1) 10 प्रतिशत
(2) 12 प्रतिशत
(3) 20 प्रतिशत
(4) 25 प्रतिशत
72. भारत ने वर्ष 2002-03 में भुगतान संतुलन के चालू खाता में धनात्मक रिकॉर्ड प्राप्त किया था। इसके लिए निम्नलिखित में से किसे सम्भव व्याख्या माना जा सकता है?
(1) सुदृढ़ सॉफ्टवेयर का निर्यात
(2) रेमिटेंस (Remittance) का सुदृढ़ प्रवाह
(3) आयात का निरस्तीकरण (Cancellation)
(4) इनमें से सभी
73. स्वचालित कारों में सामान्यतया कौन-सा तेल लगता है?
(1) मिट्टी का तेल
(2) वनस्पति तेल
(3) एल्कोहॉल
(4) पेट्रोल
74. स्टीम इंजन कैसे चलता है?
(1) जल से
(2) ऊष्मा से
(3) ध्वनि से
(4) तेल से
75. वातानुकूलन यंत्र से किस कारण ठंडक होती है?
(1) गैस को दबाने एवं मुक्त करने से
(2) जल के वाष्पीकरण से
(3) जल को दबाने से
(4) ठोस को दबाने से
76. ट्यूबलाइट से प्रकाश किस पर निर्भर रहता है?
(1) ट्यूब में गैस
(2) ट्यूब में ठोस धातु (प्रतिदीप्त)
(3) ट्यूब में द्रव
(4) ट्यूब का शीशा
77. पंखे की रफ्तार किस पर निर्भर रहती है?
(1) वोल्टेज
(2) धातु
(3) पंखे में एल्युमिनियम
(4) पंखे में लोहा
78.आधुनिक टेलीफ़ोन उपयोग करता है ?
(1) रेडियो तरंगों का
(2) ध्वनि तरंगों का
(3) दृश्य प्रकाश का
(4) चुम्बक का
79. घड़ी में समय नापा जाता है
(1) क्वार्ट्ज क्रिस्टल द्वारा
(2) हीरा क्रिस्टल द्वारा
(3) सीसा द्वारा
(4) इस्पात द्वारा
80. शीशे का उपयोग किया जाता है
(1) सफाई के लिए
(2) प्रकाश संचरण हेतु
(3) शक्ति के लिए
(4) कमजोरी के लिए
81. विद्युत संचरण (Transmit Electricity) के लिए उच्च वोल्ट ग्रिड का उपयोग किया जाता है, कारण
(1) करेंट अधिक है
(2) शक्ति की हानि अधिक है
(3) प्रतिरोध कम है
(4) ऊष्मा की हानि कम है
82. वैद्यतिक ऊर्जा (Electrical Energy) पैदा की जा सकती है
(1) लोहा से
(2) एल्युमिनियम से
(3) ताँबा से
(4) यूरेनियम से
83. किस पदार्थ को एक अन्य पदार्थ के साथ गरम करने से अम्ल बनता है?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) पोटैशियम क्लोराइड
(3) रूबीडियम क्लोराइड
(4) अमोनियम क्लोराइड
84. जस्ते (Zinc) से बनता है
(1) इस्पात
(2) फर्नीचर
(3) विद्युत बैटरी
(4) बम
85. यूरेनियम से क्या बनता है?
(1) चम्मच
(2) दवाइयाँ
(3) बिजली
(4) पैसा
86. कोयले का उपयोग होता है
(1) जलाने में
(2) खाने में
(3) दीवार बनाने में
(4) नाव बनाने में
87. हीरा अपररूप (Another Form) है
(1) सोने का
(2) चाँदी का
(3) कार्बन का
(4) मिट्टी का
88. विटामिन A उपलब्ध होता है
(1) आलू से
(2) टमाटर से
(3) गाजर से
(4) पालक से
89. चेचक का टीका (Vaccine for Smallpox) कहाँ से बनता है?
(1) पेड़ों से
(2) रासायनिक अभिक्रिया से
(3) भेड़ों से
(4) जमीन से
90. मलेरिया कौन-से मच्छर के काटने से होता है?
(1) छोटे मच्छर
(2) काले मच्छर
(3) पैरासाइट वाले मच्छर
(4) सफेद मच्छर
91. कीटनाशी के उपयोग से उन्नति होती हैं ?
(1) स्वास्थ्य को
(2) अर्थनीति की
(3) गृह की
(4) सड़क की
92. पोलियो की बूँद किस उम्र में दे सकते हैं?
(1) 1 साल
(2) 10 साल
(3) 50 साल
(4) 70 साल
93. उपग्रह (Satellites) का उपयोग किया जाता है ?
(1) ऊर्जा पैदा करने के लिए
(2) टेलीविजन के लिए
(3) रेडियो के लिए
(4) प्रकाश हेतु
94. बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को ‘राजा’ घोषित किया था?
(1) कुशल सिंह
(2) हैदर अली खान
(3) कुँवर सिंह
(4) पीताम्बर साही
95. ब्रिटेन के राजा ने 1765 ई. में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार व उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कम्पनी को कितने रुपये में दी थी?
(1) दस लाख रुपए
(2) पचास लाख रुपए
(3) छब्बीस लाख रुपए
(4) सौ लाख रुपए
96. अंग्रेजी शासन के दौरान बिहार के अनेक भागों में गायों की रक्षा हेतु ‘गौरक्षिणी’ सभाएँ, कब स्थापित हुई थी?
(1) 1864 ई. में
(2) 1875 ई. में
(3) 1957 ई. में
(4) 1893 ई. में
97. कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 ई. में बाँकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया?
(1) बीस रुपए से दस रुपए
(2) दस रुपए से चालीस रुपए
(3) पचास रुपए से चालीस रुपए
(4) पाँच रुपए से एक रुपया
98. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 द्वारा केंद्रीय संसद के उच्च सदन में बिहार को कितनी सीटें मिली थीं?
(1) 20
(2) 16
(3) 8
(4) 5
99. 1937 ई. के चुनाव में मुस्लिम लीग के टिकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य
की विधान सभा से चुने गए?
(1) एक
(2) दस
(3) दो
(4) इनमें से कोई नहीं
100. कैबिनेट मिशन प्लान के अनुसार राज्यों की ग्रूपिंग में बिहार को किस ग्रूप में रखा गया था?
(1) ग्रूप B
(2) ग्रूप C
(3) ग्रूप A
(4) इनमें से कोई नहीं
101. बिहार का मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन नहीं रहा है?
(1) नीतिश कुमार
(2) राबड़ी देवी
(3) रामविलास पासवान
(4) कर्पूरी ठाकुर
102. बिहारं के वर्तमान मुख्य सचिव (Chief Secretary) कौन हैं?
(1) जी.एस. कंग
(2) सुजाता चतुर्वेदी
(3) आर.एस. पासवान
(4) इनमें से कोई नहीं
103. कौन नदी ‘बिहार का शोक’ (Sorrow of Bihar) के रूप में कुख्यात है?
(1) गंडक
(2) सोन
(3) कोसी
(4) गंगा
104. बरौनी तेल शोधक कारखाने को तेल शोधन क्षमता है
(1) 33 लाख टन
(2).56 लाख टन
(3) 25 लाख टन
(4) 60 लाख टन
105. जनसंख्या घनत्व के घटते क्रम में व्यवस्थित जिलों के सही क्रम को पहचानिए
(1) पटना, वैशाली, सारण, दरभंगा
(2) दरभंगा, पटना, सारण, वैशाली
(3) पटना, दरभंगा, वैशाली, सारण
(4) पटना, दरभंगा, सारण, वैशाली
106.बिहार की साक्षरता दर (Literacy Rate) क्या है ?
(1) 33.57%
(2) 47.53% (2011 – 61.8 )
(3) 59.71%
(4) 28.43%
107.1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार के जिलों को पहचानिए ?
(1) सीवान, गोपालगंज तथा सारण (तीनों)
(2) केवल सीवान
(3) गोपालगंज, सारण तथा नवादा (तीनों)
(4) गोपालगंज (1021 )
108.बिहार राज्य की औसत वार्षिक वर्षा है
(1) 100 सेमी. से कम
(2) 50 सेमी. से 150 सेमी
(3) 200 सेमी. से अधिक
(4) 100 सेमी. तथा 200 सेमी. के बीच
109.निम्नलिखित देशांतर रेखाओं में से कौन-सी बिहार से होकर गुजरती है?
(1) 82
(2) 86°
(3) 89°
(4)81°
110. इनमे से बिहार का प्रसिद्ध नृत्य कौन है ?
(1) गरबा
(2) बिहु
(3) बाउल
(4) विदेशिया
111.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ‘भारत रत्न’ पाने वालों में से एक थे ?
(1) 1961 ई. में
(2) 1962 ई. में
(3) 1963 ई. में
(4) 1964 ई. में
112. कांग्रेस सोशियलिस्ट पार्टी का प्रथम अधिवेशन 1934 ई. में कँहा हुआ था ?
(1) गया में
(2) जमशेदपुर में
(3) पटना में
(4) मुजफ्फरपुर में
113. 1976 ई. में ‘कांग्रेस फॉर डैमोक्रेसी’ नामक एक राजनीतिक दल की स्थापना की गई थी ?
(1) राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(2) जगजीवन राम द्वारा
(3) जयप्रकाश नारायण द्वारा
(4) ललित नारायण मिश्र द्वारा
114. मुस्लिम लीग का ‘प्रत्यक्ष कार्य दिवस’ (Direct Action Plan) की घोषणा के द्वारा बिहार में पूर्ण हड़ताल हुई
(1) 15 अगस्त, 1946 को
(2) 16 अगस्त, 1946 को
(3) 17 अगस्त, 1946 को
(4) 20 अगस्त, 1946 को
115. जयप्रकाश नारायण ने अपनी जनसेवा के लिए मैग्सेसे अवार्ड कब प्राप्त किया?
(1) 1965 ई. में
(2) 1968 ई. में
(3) 1969 ई. में
(4) 1975 ई. में
116. झारखंड आंदोलन प्रारंभ किया गया था
(1) सामाजिक न्याय के लिए
(2) राज्य-स्थापना के लिए
(3) स्वतंत्रता के लिए
(4) आरक्षण के लिए
117. जुलाई 2004 में बिहार के मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद से कितने मंत्रियों को हटाया?
(1) 15
(2) 16
(3) 17
(4) 18
118. मानव विकास रिपोर्ट, 2005 के अनुसार, मानव विकास सूचकों के आधार पर भारत का स्थान क्या है?
(1) 135वाँ
(2) 127वाँ
(3) 138वाँ
(4) 76वाँ
119. वर्ष 2004 में राज्य के विधान सभा के चुनाव में एल.जे.पी. की क्या स्थिति थी?
(1) द्वितीय क्रम
(2) प्रथम क्रम
(3) तृतीय क्रम
(4) चतुर्थ क्रम
120. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का भारत के राष्ट्रपति के रूप में काल-क्रमानुसार क्रम क्या है?
(1) 13वाँ
(2) 14वाँ
(3) 12वाँ
(4) 15वाँ
121. संदीप पांडे को मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त हुआ
(1) उद्गामी (Emergent) नेतृत्व हेतु
(2) सामुदायिक नेतृत्व हेतु
(3) जनसेवा (Public Service) हेतु
(4) सरकारी सेवा हेतु
122. मई, 1998 में इंडोनेशिया में 32 वर्ष के बाद किसे शासन छोड़ने के लिए विवश किया गया?
(1) अब्दुल नासिर
(2) कमाल अतातुर्क
(3) सुहार्तो
(4) अहमद सुकर्णों
123. वर्ष 1997 में बुकर कम्पनी द्वारा स्थापित विश्व का उच्चतम साहित्यिक पुरस्कार अरुन्धती रॉय ने प्राप्त किया, अपनी पुस्तक
(1) एरिया ऑफ़ डाकनेस के लिए
(2) गॉड ऑफ स्माल थिंग्स के लिए
(3) मिड्सनाइट चिल्ड्रेन के लिए
(4) नैक्ड ट्रैगल के लिए
124.अगले ओलम्पिक खेल कँहा होंगे ?
(1) बीजिंग में
(2) रोम में
(3) लंदन में
(4) अटलांटा में
125. ईरान और उत्तरी कोरिया को गुप्त नाभिकी तकनीकी प्रसारित करने में किसे निर्णायक माना गया?
(1) अब्दुल कादिर खां
(2) शौकत अजीज
(3) मीर जफरुल्लाह खान
(4) इनमें से कोई नहीं
126. ब्लादिमीर पुतिन को हराकर पुनः रूस के राष्ट्रपति बने।
(1) निकोलई कुमारानॉव
(2) मिखाइल फ्रैडकॉव
(3) निकोलई खरीटोनोंव
(4) मिखइल कैस्यानॉव
127. भारत में बॉक्साइड के मुख्य आयातकर्ता के रूप में किस देश ने इटली का स्थान लिया है?
(1) यूक्रेन
(2) कनाडा
(3) रूस
(4) फ्रांस
128.संसार के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने वर्ल्ड सोशियल फोरम के मुम्बई
अधिवेशन में उपस्थिति दर्ज कराई ?
(1) जनवरी 16-21, 2003
(2) जनवरी 16-21, 2004
(3) जनवरी 16-21, 2005
(4) जनवरी 16-31, 2005
129. जुलाई, 2004 में नेशनल बुक ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(1) इरफान नसीब
(2) आर.एस. शर्मा
(3) विपीन चन्द्र
(4) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
130. किसे अपना ताज अपने विवादास्पद (Control versial) वैवाहिक स्थिति के कारण वापस करना पड़ा?
(1) तनुश्री दत्त
(2) लक्ष्मी पंडित
(3) सयाली भगत
(4) मधुमिता पंडित
131. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की मंत्रीस्तरीय अगली बैठक वर्ष 2005 में होगी ?
(1) कनाडा में
(2) हांगकांग में
(3) जापान में
(4) ऑस्ट्रेलिया में
132. भारत का कर-प्रयास (Tax Effort) वर्तमान में सकल घरेलू उत्पादन में कर के अनुपात के रूप में मापा जाता है ?
(1) 8 प्रतिशत
(2) 12 प्रतिशत
(3) 16 प्रतिशत
(4) 32 प्रतिशत
133. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजटीय प्रबंधन अधिनियम, 2003 के आदेशानुसार वर्ष 2007-08 तक राजकोषीय घाटा को ……प्रतिशत तक घटाकर लाया जाएगा।
(1) 3 प्रतिशत
(2) 3.2 प्रतिशत
(3) 7 प्रतिशत
(4) 5 प्रतिशत
134. वर्तमान में बीमा का नियामक (Controller) है
(1) वित्त सचिव
(2) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(3) जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के अध्यक्ष
(4) आई.आर.डी.ए.(IRDA) के अध्यक्ष
135. दिलीप टिर्के एक अच्छे खिलाड़ी हैं ?
(1) भारतीय क्रिकेट टीम के
(2) भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के
(3) भारतीय फुटबॉल टीम के
(4) इनमें से कोई नहीं
136. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं बने?
(1) बलिराम भगत
(2) बलराम जाखड़
(3) जी.एस. ढिल्लो
(4) जगन्नाथ मिश्र
137. विश्व विरासत दिवस’ (The World Heritage Day) कब मनाया जाता है ?
(1) 16 अप्रैल को
(2) 13 अप्रैल को
(3) 5 मई को
(4) 18 जून को
138. विश्व में प्रथम महिला विशप कौन बनी ?
(1) रे मैरी एडेलियर
(2) मदर टेरेसा
(3) मौरिस विशप
(4) बारबरा सी. हैरिस
139. निम्ननिलिखित में से किसे मृत्यु के बाद ‘भारत रत्न’ से सम्मानित नहीं किया गया ?
(1) विनोबा भावे
(2) सुभाष चन्द्र बोस
(3) जयप्रकाश नारायण
(4) जवाहरलाल नेहरू
140. ‘द विग्स ऑफ फायर : एन ऑटोबायोग्राफी’ के लेखक कौन है ?
(1) के.आर. नारायण द्वारा
(2) आर. वेंकटरमण द्वारा
(3) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा
(4) राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
141.संयुक्त नेतृत्व के लिए प्रथम जे.आर.डी. टाटा अवॉर्ड किसे दिया गया था ?
(1) आदित्य बिड़ला को
(2) रतन टाटा को
(3) राजन पिल्लई को
(4) आर.सी. भार्गव को.
142. कौन-से देश में लगभग द्विदलीय (Two Party) पद्धति है?
(1) पाकिस्तान
(2) बांग्लादेश
(3) म्यांमार
(4) श्रीलंका
143. सी.टी.बी.टी.(CTBT) एक पद है, जो सम्बद्ध है ?
(1) केंद्रीय करों से
(2) व्यापार अनुमोदन से
(3) अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से
(4) नाभिकीय शस्त्र से
144. डीजल का निष्कर्षण (Extraction) होता है ?
(1) पौधों से
(2) पेड़ों से
(3) हवा से
(4) जमीन से
145. जल में बाँध (Dam) का उपयोग किया जाता है ?
(1) कृषि के लिए
(2) जमीन को ढंकने के लिए
(3) सड़क बनाने के लिए
(4) ठण्डा करने के लिए