जोहार पाठशाला Johar Pathshala JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS


जोहार पाठशाला Johar Pathshala

  • कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन पढ़ाई ही सहारा है। इसके लिए झारखण्ड में एनसीइआरटी के अन्तर्गत 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जोहार पाठशाला प्लेटफार्म की शुरूआत की गई है।

  • इस प्लेटफार्म का कार्य कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर चल रहा है। ये विडियो कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले (जमशेदपुर, चाईबासा व सरायकेला खरसावां) के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से तैयार किया गया है। 

  • एनसीइआरटी की किताबें पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए ‘जोहार पाठशाला’ की शुरुआत की गयी है. इसके लिए वीडियो आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. इस वेबसाइट पर वीडियो कंटेंट अपलोड किये जायेंगे.

  • Jharkhand Important Mobile Apps & Portal

    ALSO READ THESE TOPIC :

    Cricketor App, Jharkhand RERA App, RERA Online Portal, Birsa Biological Park Portal , khairiyat Portal, Jharkhand career Portal , Suraksha  covid-19 AppE-Sanjivani OPD , Agriwizard BAU