88.JSSC विशेष शाखा सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2019
1. यह झारखण्ड का एक जिला है जहां 50 एकड़ भूमि पर एक बड़ा तालाब हुआ करता था और किवदंती के अनुसार कोई भी व्यक्ति तैरकर अथवा हाथी पर या नाव पर तालाब को एक छोर से दूसरे तक पार नहीं कर पाया है। यदि किसी ने ऐसा दुस्साहस किया भी तो उसके पांव घेरे में फंस जाते थे और वह अपने आपको जल समाधि में पाता था। उस जिले का नाम बताएं जहां यह तालाव स्थित है?
(A) गोड्डा
(B) गिरिडीह
(C) गढ़वा
(D) गुमला
2. देश की जनसंख्या का लगभग ..हिस्सा झारखण्ड की जनसंख्या आच्छादित करता है
(जनगणना 2011)।
(A) 1.75%
(B) 2.72%
(C) 4.39%
(D) 1.33%
3. देवघर में बैद्यनाथ मंदिर भारत के ………. में से एक शिव ज्योतिर्लिंग है और साथ ही वह …….. शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है?
(A) 12, 45
(B) 12, 61
(C) 12, 51
(D) इनमें कोई नहीं
4. ‘स्क्रॉल चित्रकला’ का श्रेय झारखण्ड की निम्न जनजाति को दिया जाता है?
(A) संथाल
(B) खरवार
(C) सबर
(D) इनमें कोई नहीं
5. गलत कथन की पहचान करें
(A) दनसाई और सोहराई, जहाँ युवा वर्ग करम की रात को गाता और नाचता है।
(B) दुसु, फसल पर्व मुख्यतः अविवाहित कन्याओं द्वारा मनाया जाता है।
(C) सरहुल/बाहा, जहाँ साल और महुआ के फूलों का प्रयोग आनुष्ठानिक रूप में किया जाता है।
(D) माघी पूजा, ओंग जनजाति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है।
6. बॉक्साइट के आरक्षित भंडार की दृष्टि से झारखण्ड राज्य का भारतवर्ष में …..स्थान है?
(A) छठा स्थान (B) सातवां स्थान
(C) पांचवा स्थान (D) आठवां स्थान
7. निम्न में से कौन झारखण्ड का धनुर्धर नहीं है?
(A) मधुमिता कुमारी (B) पूर्णिमा महतो
(C) दीपिका कुमारी (D) अरूणा मिश्रा
8. यह त्योहार मुख्यतः पशुओं के लिए है
(A) बंदना (B) जनी शिकार
(C) रोहिणी (D) हलपुन्या
9. प्राचीन काल में इसे राजा कटंग देव द्वारा शासित बीरू कैशलपुर परगना के नाम से जाना जाता था?
(C) सिमडेगा (D) गुमला
10. टोकरी बनाने वालों का छोटा समुदाय जो अपने घरों की दीवारों पर प्रकृति पार्थिव रंगों में मुख्यतः पुष्पीय और जंगल आधारित मूल भावों का प्रयोग करते हैं, समुदाय का नाम बताएँ
(A) मुण्डा (B) कुर्मी
(C) तूरी (D) बिरहोर
11. झारखण्ड राज्य का सिंचित क्षेत्र है (सर्वोत्तम उत्तर का चयन करें)
(A) 3.007 लाख हेक्टेयर (B) 4.007 लाख हेक्टेयर
(C) 5.007 लाख हेक्टेयर (D) 2.007 लाख हेक्टेयर
12. JOHAR का विस्तारित रूप है?
(A) Jharkhand opportunities for Harnessing Rural Growth
(B) Jharkhand opportunities for Horticulture & Rural
(C) Jharkhand on High Agriculture Rate Growth
(D) Jharkhand on Heavy Agriculture Rural Growth
13. झारखण्ड सरकार द्वारा भारत सरकार की निम्न में से कौन-से नगर को स्मार्ट नगर के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव | नहीं किया गया है?
(A) राँची
(B) देवघर
(C) जमशेदपुर
(D) जामताड़ा
14. नीति आयोग की दिसंबर, 2018 से जनवरी, 2019 की अवधि के लिए महत्वाकांक्षी जिलों की सूची में झारखण्ड के कितने जिले शिखर पर हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
15. झारखण्ड में प्रवर्तित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत का टोल फ्री नंबर है
(A) 13555 (B) 15444
(C) 14555 (D) 15555
16. झारखण्ड में जनसंख्या घनत्व है
(A) 484 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(B) 313 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(C) 414 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर
(D) 474 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर