73. JSSC द्वारा आयोजित अमीन, राजस्व कर्मचारी आदि परीक्षा-2017
1. लुरिसायरो, झारखण्ड की जनजातियों द्वारा किया जाने वाला एक प्रकार का ……. है।
(A) चित्रकला
(B) लोक संगीत
(C) लोक नृत्य
(D) कुम्हारी कला
2. निम्न में से कौन जनजातीय भाषा द्रविड़ परिवार से संबंधित है?
(A) मालतो
(B) संथाली
(C) अंगिकार
(D) मुण्डारी
3. झारखण्ड राज्य की ‘उद्यमी सखी मण्डल योजना’ का उद्देश्य है
A) अकेले रहने वाले नवजात और माताओ को सुरक्षा प्रदान करना।
(B) ग्रामीण महिलाओं को व्यापार शुरू करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
(C) ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा प्रदान करना।
(D) विधवा महिलाओं को घर प्रदान करना।
4. आधुनिक सतबरवा के निकट पलामू के निचले किले को निम्नलिखित शासकों में से किसने बनवाया था?
(A) प्रताप राय
(B) द्रिकपाल राय
(C) मेदिनी राय
(D) रूद्र राय
5. निम्न में से कौन-सी जनजाति राजमहल और संथाल परगना पहाड़ियों में निवास करती है?
(A) बिरहोर जनजाति
(B) सौरिया पहाड़िया जनजाति
(C) बैगा जनजाति
(D) माल पहाड़िया जनजाति
6. झारखण्ड और संबंधित जनपदों में जलप्रपातों का कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) हुण्डरू जलप्रपात – राँची
(B) हिरणी जलप्रपात – पश्चिमी सिंहभूम
(C) निचला घाघरी जलप्रपात – लातेहार
(D) रजरप्पा जलप्रपात – पलामू
7. निम्न में से किस नदी को ‘शोक नदी’ भी कहा जाता है?
(A) उत्तरी कोयल
(B) दामोदर
(C) औरंगा
(D) अमानत
8. संथाल विद्रोह …… वर्ष में फैल गया।
(A) 1821
(B) 1855
(C) 1895
(D) 1912
9. कौन-सा राज्य झारखण्ड के दक्षिण में स्थित है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
10. पारसनाथ पहाड़ी ……. के लिए तीर्थस्थल है।
(A) हिन्दू
(B) ईसाई
(C) मुस्लिम
(D) जैन
11. ‘अरण्येर अधिकार’ उपन्यास जो मुण्डा विद्रोह पर आधारित है, यह निम्न में से किस भाषा में लिखा गया है?
(A) तमिल
(B) मुण्डारी
(C) हिन्दी
(D) बंगाली
12. ‘भारतीय खनन संस्थान’ झारखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) धनबाद
(D) सिंदरी
13. झारखण्ड राज्य के गठन के बाद पहली बार यहां राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया?
(A) 19 जनवरी, 2009
(B) 13 जनवरी, 2009
(C) 12 फरवरी, 20074
(D) 16 मई, 2010
14. झारखण्ड में प्रसिद्ध कीनन स्टेडियम कहाँ है?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) हजारीबाग
(D) धनबाद
15. पलामू जिला में किस तिलहन का अधिकतम मात्रा में उत्पादन होता है?
(A) सरसों
(B) लिसी
(C) मूंगफली
(D) रेंडी
16. निम्न में से किस जगह पर गंगा नारायण के नेतृत्व में भूमिज विद्रोह (1832-33) हुआ?
(A) धालभूम
(B) तमाड़
(C) पोखरिया
(D) ये सभी
17. झारखण्ड में निम्न में से किस कंपनी में बछेन्द्री पाल काम करती हैं?
(A) बोकारो स्टील प्लांट
(B) टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लि.
(C) चंद्रपुरा थर्मल पॉवर स्टेशन
(D) टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव लि.
18. झारखण्ड में जादूगोड़ा की खदानें निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) लोहा
(B) यूरेनियम
(C) एल्युमीनियम
(D) तांबा
19. समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए निम्न में से किसे पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
(A) रामदयाल मुण्डा
(B) शैलेश कुमार बंदोपाध्याय
(C) अशोक भगत
(D) गोपाल प्रसाद दुबे
20. झारखण्ड में निम्न में से कौन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम महिला हॉकी खिलाड़ी बनी ?
(A) निक्की प्रधान
(B) लक्ष्मीरानी मांझी
(C) दीपिका कुमारी
(D) लक्ष्मी बोंबायला देवी
21. लातेहार जिले में कितने प्रशासकीय प्रखंड या मंडल हैं?
(A) 20
(B) 19
(C) 18
(D) 9
22. संथाल परगना क्षेत्र में, संवाद की प्राथमिक भाषा कौन-सी है?
(A) ब्राह्मी
(B) मालतो
(C) अंगिका
(D) कुडूख
23. संथाली भाषा और साहित्य की अधिकृत लिपि है
(A) ओलचिकी
(B) सोराडम सामपियम
(C) कुई लिपी
(D) ब्राह्मी