JSSC मोटरयान निरीक्षक परीक्षा-2016
1. 1913-14 के दौरान हुए ताना भगत आंदोलन का नेता कौन था?
(A) महिपाल जगतराना
(B) सुखदेव सिंह
(C) जतरा भगत
(D) जयपाल सिंह
2. क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी झारखण्ड के जिले में पैदा हुए थे?
(A) गुमला
(B) सिंहभूम
(C) राँची
(D) पाकुड़
3. झारखण्ड राज्य में स्त्री-पुरुष अनुपात के मामले में किस जनजाति की महिलाएं पुरुष जनसंख्या से अधिक हैं?
(A) खड़िया
(B) मुण्डा
(C) उरांव
(D) संथाल
4. ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ किसके नेतृत्व में ‘उलगुलान आंदोलन’ शुरू किया गया?
(A) बिरसा मुण्डा
(B) कनुआ मुर्मू
(C) तिलका मांझी
(D) साहेब मुण्डा