JPSC उत्पाद निरीक्षक/सहायक प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा-2015
1. उत्तर से दक्षिण में झारखण्ड के जिलों का सही क्रम क्या है?
(A) पाकुड़-दुमका-बोकारो-साहेबगंज
(B) साहेबगंज-दुमका-बोकारो-पाकुड़
(C) बोकारो-साहेबगंज-पाकुड़-दुमका
(D) साहेबगंज-पाकुड़-दुमका-बोकारो
2. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था?
(A) 1910
(B) 1897
(C) 1903
(D) 1908
3. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुनिया में लौह अयस्क का सबसे बड़ा एकल भंडार है?
(A) राजमहल
(B) चिरिया
(C) सतबरवा
(D) झरिया
4. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखण्ड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है?
(A) स्ट्राबेरी
(B) पपीता
(C) लीची
(D) चीकू
5. झारखण्ड राज्य पंचायती राज संस्था को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा
अधिनियम बनाया गया था?
(A) झारखण्ड जिला पंचायत अधिनियम, 2003
(B) झारखण्ड स्थानीय स्वयं सरकार अधिनियम,2000
(C) झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम, 2001
(D) झारखण्ड जिला परिषद् सुधार कानून,2000
6. 1857 में झारखण्ड में किस स्थान पर विद्रोह भड़का था?
(A) कोडरमा
(B) हजारीबाग
(C) धनबाद
(D) सिंहभूम
7. झारखण्ड के निम्नलिखित नेताओं में से किन्होंने 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी? (A) गंगा नारायण सिंह
(B) शेख भिखारी
(C) मैजु मानकी
(D) भूखन सिंह
8. झारखण्ड में ‘कार्तिक अमावस्या’ के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है?
(A) सरहुल
(B) सोहराय
(C) टुसू
(D) बंदना
9. झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गयी थी?
(A) बालिका कल्याण योजना
(B) चिरंजीवी योजना
(C) सुकन्या समृद्धि योजना
(D) महिला विकास कार्यक्रम
10. राज्य में रहने वाले विकलांग लोगों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी पेंशन योजना शुरू की गयी थी?
(A) दीनदयाल स्वावलंबी योजना
(B) जवाहर अपंग व्यक्ति प्रोत्साहन योजना
(C) स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना
(D) विकलांग लोगों के उत्थान के कार्यक्रम
11. 2011 की जनगणना के अनुसार 2001-11 के दशक के लिए झारखण्ड की पुरुष जनसंख्या
की साक्षरता दर क्या है?
(A) 56.21%
(B) 67.63%
(C) 78.45%
(D) 73.25%
12. 2001-11 के दशक के लिए झारखण्ड (प्रति 1000 पुरुष में महिलाओं की संख्या) का लिंगानुपात क्या है?
(A) 947
(B) 950
(C) 981
(D) 881