JPSC चतुर्थ संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2010
1. झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) उत्तरी-पूर्वी मानसून
(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(C) नॉर्वेस्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. झारखण्ड में कितने जिले हैं?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24
3. ‘झारखण्ड का शिमला’ किसे कहा जाता है?
(A) हजारीबाग
(B) नेतरहाट
(C) बोकारो
(D) राँची
4. झारखण्ड राज्य के लोगो (Logo) में कितने ‘J’ का उपयोग किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
5. झारखण्ड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?
(A) 8 अगस्त, 1993
(B) 8 अगस्त, 1994
(C) 9 अगस्त, 1995
(D) 8 अगस्त, 1996
6. झारखण्ड किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी