67.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-28)
1. झारखण्ड में लोकसभा क्षेत्रों की कुल संख्या …… है।
(A) 12
(B) 14
(C) 13
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जनजाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्र नहीं है?
(A) लातेहार
(B) देवघर
(C) सिमडेगा
(D) खूटी
3. लातेहार जिला का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 3651 वर्ग किमी
(B) 4651 वर्ग किमी
(C) 3742 वर्ग किमी
(D) 4742 वर्ग किमी
4. बरहेट घाटी झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है?
(A) साहेबगंज
(B) दुमका
(C) देवघर
(D) धनबाद
5. किस वर्ष लोहरदगा को जिले का दर्जा मिला?
(A) 1993
(B) 1981
(C) 1991
(D) 1983
6. निम्नलिखित में से किन दो राज्यों के साथ झारखण्ड अपनी पश्चिमी सीमाओं को साझा करता है?
(A) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़
(B) छत्तीसगढ़, ओडिशा
(C) ओडिशा, पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
7. निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला किसी भी पड़ोसी राज्य के साथ अपनी सीमाओं को साझा नहीं करता है?
(A) सिमडेगा
(B) गुमला
(C) खूटी
(D) पूर्वी सिंहभूम
8. केसो, अकटो, गुरिओ, गुखाणा नदी नदी की मुख्य सहायक नदियाँ हैं।
(A) शंख
(B) कोयना
(C) बराकर
(D) बोकारो
9. जामताड़ा, झारखण्ड का एक जिला है, जिसे………….. से पृथक करके बनाया गया है।
(A) गिरिडीह
(B) दुमका
(C) देवघर
(D) धनबाद
10. झारखण्ड सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय सीमा वर्ष ………….है।
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2021
(D) 2025
11. JHASCOLAMPF का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1963
(B) 1965
(C) 2001
(D) 2002
12. DDUGJY का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana
(B) Deendayal Upadhyaya Gram Jeevant Yojana
(C) Deendayal Upadhyaya Gram Jeevan Yojana
(D) Deendayal Upadhyaya Gram Jan Yojana
13. ताना भगत विकास प्राधिकरण की स्थापना के लिए वर्ष 2017-18 के अपने बजट में झारखण्ड सरकार द्वारा कितनी राशि (रूपये में) आवंटित की गई है?
(A) 15 करोड़
(B) 5 करोड़
(C) 10 करोड़
(D) 15 करोड़
14. हुण्डरू जलप्रपात के जल का प्रवाह … ……. नदी से है।
(A) दामोदर
(B) खरकई
(C) सुवर्णरेखा
(D) कोयल
15. जुबली पार्क किस शहर में स्थित है?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) धनबाद
(D) रामगढ़
16. सेंदरा क्या है?
(A) वार्षिक सामूहिक शिकार
(B) स्थानीय मदिरा
(C) लोक नृत्य
(D) लोकगीत
17. टुसू महोत्सव निम्नलिखित त्योहार में से किसके साथ मनाया जाता है?
(A) दीवाली
(B) होली
(C) मकर सक्रांति
(D) नागपंचमी
18. “द ग्रामेटिकल कंस्ट्रक्शन ऑफ द हो लैंग्वेज’ का प्रकाशन वर्ष …. में हुआ था।
(A) 1877
(B) 1849
(C) 1856
(D) 1840
19. इस्को गुफाएँ………. में स्थित हैं ।
(A) हजारीबाग
(B) पलामू
(C) राँची
(D) बोकारो
20. …………. जनजाति में ग्राम के मुखिया को “मुकद्दम” बोला जाता है।
(A) गोंड
(B) भील
(C) असुर
(D) बैगा
21. आल्हा ऊदल, …………….. जनजाति के नायक व्यक्त्वि हैं।
(A) असुर
(B) बंजारा
(C) गोंड
(D) हो
22. बथुड़ी जनजाति को ……….. भी बोला जाता है?
(A) भूमिज
(B) देहरी
(C) सिंगबोंगा
(D) हड़िया
23. शाहपुर किला …………….. के द्वारा निर्मित कराया गया था।
(A) हेमंत राव
(B) गोपाल राव
(C) गंजघट राव
(D) फणी मुकुट राय
24. झारखण्ड में बसे इकलौते एंग्लो-इण्डियन गाँव का नाम ……. है।
(A) मैक्लुस्कीगंज
(B) डाल्टनगंज
(C) मैकलियोडगंज
(D) दार्जीलिंग
25. वाद्य यंत्र थाला को ……. द्वारा तैयार किया जाता है।
(A) लोहा
(B) एल्युमीनियम
(C) कांसा
(D) निकेल
26. दशहरा में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य शिक्षक और छात्र दोनों द्वारा एक साथ किया जाता है?
(A) बाहा
(B) दंसय
(C) दोहा
(D) दोंगेड
27. ढाका, मेमन सिंह और कोलकाता के क्रांतिकारी किस स्थान पर छुपकर गुप्त प्रचार करते थे?
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) भागलपुर
(D) रामगढ़
28. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 26 अगस्त, 1942 को देवघर में चली गोली से शहीद होने वाले व्यक्ति ………… थे।
(A) अहमद हुसैन
(B) शेख भिखारी
(C) अशरफी लाल
(D) हरि मिश्रा
29. मुगल बादशाह अकबर के किस सेनापति के नेतृत्व में मुगल सेना ने 1585 में छोटानागपुर खास के नागवंशी शासक मधुकरण शाह (मधु सिंह) पर आक्रमण किया, उसे हराया तथा उसे मुगलों के अधीनस्थ बनाया?
(A) खुदा बख्श
(B) अली आजमी
(C) अबू फजल
(D) शाहबाज खान कम्बू
30. बल इमाम किस जनजाति लोक कला से संबंधित हैं?
(A) सोहराई और कोहबर
(B) जनानी झूमर
(C) भित्तिचित्र
(D) घटवारी.