65.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-26)
1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास को झारखण्ड राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में किस वर्ष नियुक्त किया गया था?
(A) दिसंबर, 2009
(B) दिसंबर, 2007
(C) दिसंबर, 2008
(D) दिसंबर, 2006
2. झारखण्ड को किस भारतीय राज्य से अलग किया गया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
3. उस पठार का क्या नाम है, जो झारखण्ड में दक्कन जैव भौगोलिक प्रान्त का हिस्सा से बनता है?
(A) छोटानागपुर पठार
(B) मालवा पठार
(C) बाधेलखंड पठार
(D) बुंदेलखंड पठार
4. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे अधिक लिंगानुपात है?
(A) सिमडेगा
(B) राँची
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) पूर्वी सिंहभूम
5. सरायकेला-खरसावां जिला पूर्व में निम्न में से किस राज्य का शाही राज्य था?
(A) सेराई मेला
(B) सेरे
(C) केला
(D) सरायकेला
6. निम्न कथनों पर विचार करें
1. तिलका मांझी अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह करने वाले प्रथम संथालों में शामिल थे।
2. एक ब्रिटिश अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उसने इन्हें गोली मार दी थी।
3. उनकी शहादत को याद रखने हेतु उस स्थान का नामकरण ‘बाबा तिलका मांझी चौक’ किया गया है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं
(A) 1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 1 और 3 (D) इनमें कोई नहीं
7. राज्य का वह खेल गौरव व्यक्तित्व जिसके नाम पर किस खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) अन्ल्बर्ट एक्का
(B) जयपाल सिंह
(C) बिरसा मुण्डा
(D) एम एस धोनी
8. एनएसएसओ के 71वें सर्वेक्षण, 2014 के अनुसार, झारखण्ड की पुरूष साक्षरता दर क्या थी?
(A) 78%
(B) 80%
(C) 82%
(D) 84%
9. PEAIS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पंचायत सशक्तिकरण और जवाबदेही प्रोत्साहन योजना
(B) पंचायत सशक्तिकरण और कृषि प्रोत्साहन योजना
(C) पंचायत प्रोत्साहन और कृषि प्रोत्साहन योजना
(D) पंचायत प्रोत्साहन और जवाबदेही प्रोत्साहन योजना
10. निम्नलिखित में से ….. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नहीं है।
(A) वासेपुर
(B) गिरिडीह
(C) धनबाद
(D) झरिया
11. झारखण्ड राज्य के सत्रहवें मुख्य सचिव कौन थे?
(A) वी. एस. दुबे
(B) सजल चक्रवर्ती
(C) राजबाला वर्मा
(D) पी. पी. शर्मा
12. झारखण्ड पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री …. के हस्तक्षेप पर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) विनोदानंद झा
(C) नीतीश कुमार
(D) दरोगा प्रसाद राय
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर निगम नहीं है?
(A) जमशेदपुर
(B) बोकारो
(C) देवघर
(D) हजारीबाग
14. झारखण्ड राज्य का एकमात्र छावनी बोर्ड……… है।
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) देवघर
(D) रामगढ़
15. जनजातीय अनुसंधान संस्थान को वर्ष ……….. में स्थापित किया गया था।
(A) 1959
(B) 1991
(C) 1947
(D) 1953
16. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित जिले में स्थित है?
(A) धनबाद
(B) कोडरमा
(C) राँची
(D) पलामू
17. भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार झारखण्ड राज्य में निम्न में से कौन-सा जिला सबसे छोटा है?
(A) कोडरमा
(B) बोकारो
(C) दुमका
(D) गढ़वा
18. पारसनाथ पहाड़ी झारखण्ड के निम्नलिखित जिले में स्थित है?
(A) गिरिडीह
(B) कोडरमा
(C) राँची
(D) धनबाद
19. झारखण्ड में अनुमंडलों की संख्या ……. है।
(A) 48
(B) 28
(C) 38
(D) 58
20. बिरसा मुण्डा वर्ष …….. के दौरान सक्रिय थे।
(A) 1875-1900
(B) 1900-1915
(C) 1800-1820
(D) 1935-1945
21. 1798 में बीरभूम बांकुरा में ……… हुआ।
(A) भूमिज विद्रोह
(B) चुआर विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) पहाड़िया विद्राह
22. भागीरथ के नेतृत्व में हुआ खेरवार विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1933
(B) 1832
(C) 1795
(D) 1815
23. वर्ष 1620 में, कुमार बिक्रम सिंह-I , तृतीय महाराजा जगन्नाथ सिंह ने …. राज्य की स्थापना की।
(A) सरायकेला
(B) बोकारो
(C) देवघर
(D) जामताड़ा
24. ललित मोहन राय एक …………. हैं।
(A) चित्रकार
(B) नृत्य-रचनाकार
(C) क्रिकेटर
(D) लेखक
25. ‘डोकरा’ कला का प्रयोग …………. होता है।
(A) मूर्तियाँ बनाने में
(B) बुनाई में
(C) खेती में
(D) जानवरों के शिकार में
26. निम्न में से कौन झारखण्ड के स्थानीय जनजातियों का एक महोत्सव गीत है?
(A) पावस
(B) भदवाही
(C) उदासी
(D) सोहराई
27. कृष्णलीला, भाकुली बंका, किर्तनिया, ये सभी….के प्रकार हैं।
(A) साहित्य
(B) नृत्य
(C) सगात
(D) नाटक
28. हिन्दू संस्कृति के अनुसार, सरहुल पर्व को सामान्यतः बैसाख महीने के …..दिन मनाया जाता है।
(A) तेरहवें
(B)पहले
(C) आखिरी
(D) चौदहवें
29. झारखण्ड में आदिम आदिवासी समूहों के लिए बनी ‘मुफ्त चावल योजना’ का नाम क्या है?
(A) आर्य योजना
(B) PTG डाकिया योजना
(C) उजाला योजना
(D) बाल गरीब समृद्धि योजना
30. झारखण्ड में “टैगोर हिल” कहाँ है?
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) गिरिडीह
(D) घाटशिला