48. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-9)
1. बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री व रूप में कितनी बार सेवा की है?
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) 04
2. शिबू सोरेन ने किस अवधि के दौरान पहली बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है?
(A) 2 मार्च, 2005 – 12 मार्च, 2005
(B) 4 मार्च, 2005 – 12 मार्च, 2005
(C) 10 मार्च, 2005 – 12 मार्च 2005
(D) 20 मार्च 2005 – 12 मार्च, 2005
3. झारखण्ड उच्च न्यायालय के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों में से किसने झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू को शपथ दिलायी है?
(A) रविन्द्र सिंह
(R) वीरेन्ट प्रिंट
(C) राजेन्द्र सिंह
(D) बिरसा मुण्डा
4. 1907 में जमशेदपुर में पहली आयरन एण्ड स्टील उद्योग की स्थापना किसने की थी?
(A) सर दोराबजी टाटा
(B) शोरबाजी टाटा
(C) श्री होरबाजी टाटा
(D) नोरबाजी टाटा
5. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी रेंज है?
(A) डॉकलामेट रेंज
(B) दालमा रेंज
(C) चिकन रेंज
(D) उत्तर-पश्चिमी रेंज
6. गिरिडीह जिला कहाँ स्थित है?
(A) लगभग उत्तरी छोटानागपुर के पूर्व भाग में
(B) लगभग उत्तर छोटानागपुर के मध्य भाग में
(C) लगभग उत्तर छोटानागपुर के पश्चिम भाग में
(D) लगभग उत्तर छोटानागपुर के दक्षिण भाग में
7. झारखण्ड के किस जिले में भारत में सर्वोच्च गुणवत्ता वाला धातुकर्म कोयला पाया जाता है?
(A) गिरिडीह
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
8. योगिनी शक्ति पीठ झारखण्ड के किस जिले में है?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) गोड्डा
(D) लातेहार
9. झारखण्ड में भारत की जनजाति जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है?
(A) 2%
(B) 8.4%
(C) 10.2%
(D) 20.4%
10. झारखण्ड की जनजाति जनसंख्या मुख्यतः किस धर्म का पालन करते हैं?
(A) ईसाई धर्म
(B) हिंदू धर्म
(C) सिख धर्म
(D) इस्लाम धर्म
11. ‘गरुड़ पुराण’ में निम्न में से कौन-सी चित्रकला भी मिलती है?
(A) जादोपटिया
(B) ढोकरा
(C) पतिकार
(D) कोहवर
12. झारखण्ड संगीत के संदर्भ में
1. आम तौर पर आदिवासी प्रकृति का है।
2. यह पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ समानता रखता है।
3. संगीत केवल धार्मिक व्यक्ति के लिए है।
4. ऊपर के सभी
(A) 1 और 2
(B) केवल 4
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
13. झारखण्ड की प्रथम राजभाषा कौन-सी है?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) बंगाली
(D) खरबर
14. झारखण्ड राज्य अपने राज्य की सीमा कितने राज्यों के साथ साझा करता है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
15. दामोदर नदी की कुल लंबाई कितनी है?
(A) 500 किमी
(B) 592 किमी
(C) 638 किमी
(D) 699 किमी
16. झारखण्ड की कौन-सी नदी को ‘सोने की नदी’ भी कहा जाता है?
(A) दामोदर
(B) सुवर्णरेखा
(C) बराकर
(D) अजय
17. पारसनाथ चोटी, जो गिरिडीह, झारखण्ड में स्थित है, किस धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है?
(A) जैन
(B) जोरास्ट्रियन
(C) ईसाई
(D) हिंदू
18. पश्चिम से पूर्व की ओर झारखण्ड का विस्तार क्या है?
(A) 490 किमी
(B) 463 किमी
(C) 450 किमी
(D) 395 किमी
19. झारखण्ड की सबसे ठंडी जगह कौन-सी है?
(A) धनबाद
(B) जमशेदपुर
(C) नेतरहाट
(D) बोकारो
20. शताब्दी स्टेडियम झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) सिमडेगा
(D) राँची
21. झारखण्ड की कौन-सी जनजाति साधारण शिल्पकारों से मिलकर बनती है?
(A) संथाल
(B) पहाड़ी खड़िया
(C) महली
(D) सौरिया पहाड़िया
22. झारखण्ड में रजरप्पा किस नदी पर स्थित है?
(A) कारो
(B) औरंगा
(C) अजय
(D) दामोदार और भेड़ा
23. झारखण्ड में स्वर्ण मंदिर कहाँ पर स्थित है?
(A) बुण्डू
(B) देवगढ़
(C) गुमला
(D) नेतरहाट
24. झारखण्ड विधानसभा में एंग्लो इंडियन समाज के मनोनीत प्रतिनिधि कौन हैं?
(A) ग्लेन जोसेफ गालस्टीन
(B) जोर्ज बेकर
(C) रिचर्ड हे
(D) डेन्जिल स्मिथ
25. झारखण्ड के पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली संशोधित राशि क्या है?
(A) 500 रूपये
(B) 700 रूपये
(C) 1000 रूपये
(D) 1500 रूपये
26. झारखण्ड विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं?
(A) इंदर सिंह नामधारी
(B) सबा अहमद
(C) दिनेश उरांव
(D) बागुन सुंबई
27. झारखण्ड राज्य में कितने अनुमंडल हैं?
(A) 40
(B) 34
(C) 37
(D) 38
28. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य के किस जिले में साक्षरता दर सबसे कम है?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) लोहरदगा
(D) बोकारो
29. झारखण्ड में कौन-से स्थान को भगवान हनुमान का जन्म स्थान भी कहा जाता है?
(A) अलीनगर
(B) अंजनग्राम
(C) बलरामपुर
(D) बादाम
30. झारखण्ड की उत्तरी कोयल नदी कहाँ से शुरू होती है?
(A) राँची के पठार के मध्य से
(B) छोटानागपुर पठार से
(C) देवघर पठार से
(D) इनमें से कोई नहीं