72.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-33)
1. झारखण्ड राज्य के पहले आधिकारिक मुख्य न्यायाधीश …………
(A) पार्थ खन्ना
(B) विनोद कुमार गुप्ता
(C) वीरेन्द्र सिंह
(D) ज्ञान सुधा मिश्रा
2. झारखण्ड में गाँवों की संख्या …
(A) 30620
(B) 31520
(C) 32620
(D) 33520
3. 2016 में झारखण्ड के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
(A) रघुवर दास
(B) प्रदीप यादव
(C) स्टीफन मरांडी
(D) माधव लाल सिंह
4. किस वर्ष लातेहार जिले को पलामू से अलग किया गया?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
5. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बेतला राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया गया था?
(A) 1986
(B) 1983
(C) 1985
(D) 1991
6. झारखण्ड में किस महिला तीरंदाज को 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
(A) लक्ष्मी पड़िया
(B) अंसुता लकड़ा
(C) दीपिका कुमारी
(D) डोला बनर्जी
7. पालकोट वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) देवघर
(B) गोड्डा
(C) गुमला
(D) कोडरमा
8. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का संपूर्ण क्षेत्र पुराने …. जिले का भाग था।
(A) मानभूम
(B) बोका
(C) हजारीबाग
(D) राँची
9. तिलका मांझी ग्रामीण पम्प योजना वर्ष …… …… शुरू हुई थी।
(A) 2013
(B) 2016
(C) 2015
(D) 2017
10. झारखण्ड विधानमंडल के संबंध में, दिनेश उरांव ………… हैं।
(A) संसदीय कार्य मंत्री
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) विपक्ष के नेता
(D) इनमें से कोई नहीं
11. दामोदर नदी ………………. से नहीं होकर गुजरती है।
(A) पश्चिमी सिंहभूम
(B) धनबाद
(C) गिरिडीह
(D) हजारीबाग
12. हजारीबाग जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4702 वर्ग किमी
(B) 3302 वर्ग किमी
(C) 3702 वर्ग किमी
(D) 4302 वर्ग किमी
13. कोडरमा जिले के परिधि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है?
(A) उत्तर – खगड़िया जिला (बिहार)
(B) दक्षिण – हजारीबाग जिला (झारखण्ड)
(C) पूर्व – गिरिडीह जिला (झारखण्ड)
(D) पश्चिम – गया जिला (बिहार)
14. निम्न में से कौन-सा पलामू जिले की दक्षिणी सीमा का निर्माण करता है?
(A) हजारीबाग
(B) गढ़वा
(C) चतरा
(D) लातेहार
15. राँची जिले में निम्न में से कौन सी प्रमुख जनजाति पायी जाति है?
(A) गोंड
(B) संथाल
(C) उरांव
(D) कोल
16. निम्नलिखित में से कौन-सी खदान देश में हेमेटाइट (लौह-अयस्क) की सबसे बड़ी
खदान है?
(A) झरिया
(B) चिरिया
(C) रानीगंज
(D) बरोरा
17. विकल्पों में दिए गए निम्न संयोजनों में से कौन-सा गलत है?
(A) फेरूआघाघ जलप्रपात -उत्तरी कोयल नदी
(B) हुंडरू जलप्रपात – सुवर्णरेखा नदी
(C) दशम जलप्रपात – कांची नदी
(D) सदनी जलप्रपात – शंख नदी
18. झारखण्ड राज्य को कितने कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 8
19. प्रसिद्ध फिल्मकार और कलाकार जीशान बादरी का जन्म ………… में हुआ था।
(A) धनबाद
(B) गिरिडीह
(C) वासेपुर
(D) जमशेदपुर
20. धनबाद जिले का गठन ……………. में किया गया था।
(A) 2003
(B) 2001
(C) 1977
(D) 1956
21. भारतीय खनन विद्यापीठ वर्ष ……….. में अस्तित्व में आया था।
(A) 1956
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1926
22. 1837 में कोल्हान की ब्रिटिश विजय के बाद, सिंहभूम का गठन हुआ और ……… को मुख्यालय बनाया गया।
(A) बोकारो
(B) सरायकेला
(C) चाईबासा
(D) मयूरभंज
23. झारखण्ड में आयोजित मछुआ महोत्सव में सामान्यतः ………… नृत्य प्रदर्शित किया
जाता है।
(A) फगुआ
(B) बांग्ला झूमर
(C) भादुरिया
(D) नटुवा
24. मुकुंद नायक किस नृत्य शैली के लिए लोकप्रिय हैं?
(A) कली
(B) अंगनाई
(C) मर्दानी झूमर
(D) नटुवा नाच
25. नटुवा नाच में प्रयुक्त पगड़ी को पंचपरगना क्षेत्र में सामान्यतः ……….. कहा जाता है।
(A) कालगा
(B) पग
(C) पगड़ी
(D) टोपी
26. झारखण्ड आधारित लेखक डॉ. द्वारिका प्रसाद मुख्यतः ………. में लेखन कार्य करते हैं।
(A) नागपुरिया
(B) हो
(C) संथाली
(D) हिंदी
27. बुरु पर्व सामान्यतः ……………… माह में मनाया जाता है।
(A) जुलाई
(B) दिसंबर
(C) सितंबर
(D) अप्रैल
28. झारखण्ड राज्य में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जेंडर (लिंग) बजट के लिए आवंटित
राशि क्या है?
(A) 7685 करोड़ रूपये
(B) 5084 करोड़ रूपये
(C) 6758 करोड़ रूपये
(D) 6340 करोड़ रूपये
29. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए झारखण्ड राज्य के बजट में निम्नलिखित में से कौन-से शहर में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) देवघर
(D) रामगढ़
30. NRDWP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) National Rural Drinking Water Programme
(B) National Rural Development Work Programme
(C) National Rapid Development Work Programme
(D) National Regional Drinking Water Programme