49.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-10)

49. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-10)

1. बाबूलाल मरांडी ने किस अवधि से किस अवधि तक झारखण्ड के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था?

(A) 15 नवंबर, 2000 – 17 मार्च, 2003

(B) 15 नवंबर, 2000 – 17 मार्च, 2001

(C) 15 नवंबर, 2000 – 17 मार्च, 2002

(D) 15 नवंबर, 2000 – 17 मार्च, 2004

 

2. झारखण्ड के तीसरे मुख्यमंत्री शिबू सोरेन किस राजनीतिक दल से थे?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(C) कांग्रेस

(D) निर्दलीय

 

3. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड का एकमात्र आदिवासी गवर्नर है?

(A) सईद अहमद

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) सईद सिब्ते रजी

(D) बिरसा मुण्डा

 

 4. झारखण्ड में लाख टन की कुल लौह अयस्क रिजर्व (विकल्पों में सबसे निकट) क्या है?

(A) 4600

(B) 7000

(C) 3000

(D) 7500

 

5. पूर्वी सिंहभूम जिला निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है?

(A) छोटानागपुर पठार

(B) बिग पठार

(C) उत्तरी पठार

(D) पूर्वी पठार

 

6. किस वर्ष गिरिडीह जिला का गठन किया  गया था?

(A) 4 दिसंबर, 1972

(B) 6 दिसंबर, 1973

(C) 6 जून, 1971

(D) 12 अगस्त, 1972

 

7. झारखण्ड के किस जिले में अभ्रक बड़े पैमाने पर पाया जाता है?

(A) राँची

(B) बोकारो

(C) गिरिडीह

(D) लातेहार

 

8. योगिनी शक्ति पीठ गोड्डा जिले के किस गाँव में स्थित है?

(A) लखन पहाड़ी गाँव

(B) रामगढ़ गाँव

(C) चुनार गाँव

(D) बरई गाँव

 

 9. झारखण्ड राज्य को कितने ब्लॉकों में विभाजित किया गया है? 

(A) 260

(B) 289

(C) 231

(D) 132

 

 10. झारखण्ड के किस जिले में जनजातीय आबादी सबसे अधिक प्रतिशत है?

(A) पाकुड़

(B) लोहरदगा

(C) साहेबगंज

(D) खूटी

 

11.निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

1. एससीए झारखण्ड राज्य में अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाता है।

2. सभी शैक्षणिक विकास कार्यक्रम पूरी तरह से झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं।

3. आश्रम विद्यालय का उद्देश्य ‘गुरुकुल शैली की शिक्षा प्रदान करना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सही है।

(A) 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) केवल 2

(D) 1 और 3

 

12. निम्नलिखित में से किस चित्रकला के द्वारा संकटग्रस्त जानवरों को रीति-रिवाजों में दर्शाया जाता है?

(A) कुररी

(B) गंजू

(C) ढोकरा

(D) टुरी

 

13. पईटकर पेंटिंग के संदर्भ में

1. यह एक लोक चित्रकला है।

2. यह भारत का सबसे पुराना आदिवासी चित्रकला है।

3. इसे स्क्रॉल पेंटिंग के रूप में जाना जाता है।

4. यह गंदे कागज पर किया जाता है। 

(A) 1 और 3                   

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 2 और 4               

(D) ये सभी

 

14. झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) सैयद सिब्ते रजी

(B) स्वराज कुशल

(C) मधु कोड़ा

(D) बाबूलाल मरांडी

 

15. झारखण्ड का सबसे बड़ा घरेलू हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है? 

(A) धनबाद

(B) राँची

(C) जमशेदपुर

(D) बोकारो

 

16. दामोदर नदी भारत के किस राज्य से शुरू होती है?

(A) झारखण्ड

(B) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

17. उच्चतर राँची की पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 2500-3600 फीट

(B) 2000-2200 फीट

(C) 1800-2000 फीट

(D) 3600-4000 फीट

 

18. शिखरजी जो गिरिडीह, झारखण्ड में स्थित है, किस धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है।

(A) हिंदू

(B) मुस्लिम

(C) सिख

(D) जैन

 

19. सिन्दरी, झारखण्ड में किस वर्ष उर्वरक कारखाने की स्थापना की गई? 

(A) 1951

(B) 1941

(C) 1981

(D) 1971

 

 20. चांडिल जलविद्युत ऊर्जा प्रोजेक्ट किस नदी पर बना है?

(A) सुवर्णरेखा

(B) दामोदर

(C) गंगा

(D) बराकर

 

21. पारसनाथ पहाड़ी किस पठार का हिस्सा है?

(A) गिरिडीह का पठार

(B) कोडरमा पठार

(C) राँची पठार

(D) नोटा पठार

 

22. राजमहल ट्रैप का निर्माण किस काल में हुआ था?

(A) जुरासिक युग

(B) पैलियोजोइक युग

(C) फेनरोजोइक युग

(D) सेनोजोइक युग

 

23. झारखण्ड भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A) 2.44%

(B) 3.81%

(C) 4.02%

(D) 1.09%

 

24. उत्तर से दक्षिण की ओर झारखण्ड का विस्तार क्या है?

(A) 380 किमी

(B) 480 किमी

(C) 180 किमी

(D) 500 किमी

 

 25. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व है?

(A) धनबाद

(B) लोहरदगा

(C) जमशेदपुर

(D) राँची

26. झारखण्ड का पहला कॉपर गलाने का केन्द्र कहाँ बनाया गया था? 

(A) धनबाद 

(B) घाटशिला 

(C) मुरी

(D) जमशेदपुर 

27. झारखण्ड की कौन-सी जनजाति बसी हुई कृषि (Settled Agriculture) करती है? 

(A) लोहरा

(B) मुण्डा 

(C) करमाली 

(D) कोरवा 

28. बिरसा मुण्डा क्रांति का दूसरा नाम क्या है?

(A) हो आंदोलन 

(B) हुल आंदोलन

(C) उलगुलान आंदोलन 

(D) चेरो आंदोलन 

29. किसके कल्याण के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा ‘बाल गरीब समृद्धि योजना’ की घोषणा की गई है? 

(A) केवल माताएँ 

(B) केवल नवजात शिशु 

(C) माताएँ एवं नवजात शिशु दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

30. झारखण्डधाम राज्य के किस जिले में है?

(A) धनबाद 

(B) राँची 

(C) गिरिडीह 

(D) खूटी