61.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-22)
1. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कुल कितना प्रतिशत गैर-कृषि भूमि के अंतर्गत आता है?
(A) 15.63%
(B) 20.91%
(C) 1.23%
(D) 9.10%
2. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) 533 व्यक्ति
(B) 414 व्यक्ति
(C) 600 व्यक्ति
(D) 318 व्यक्ति
3. झारखण्ड के किस जिले से अलग करके छूटी जिले का गठन किया गया था?
(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) सिंहभूम
(D) राँची
4. झारखण्ड के लातेहार जिले में निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(B) मणिका राष्ट्रीय उद्यान
(C) चंदवा राष्ट्रीय उद्यान
(D) गरू राष्ट्रीय उद्यान
5. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय मुक्केबाज है जिसने 2004 में नार्वे में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था?
(A) दीपिका कुमारी
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) अरुणा मिश्रा
(D) नीमा मिश्रा
6. सरायकेला छऊ निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा है?
(A) छऊ नृत्य
(B) छऊ व्यापार
(C) छऊ चित्रकारी
(D) छऊ संगीत
7. झारखण्ड में ‘बिरसाइत संप्रदाय’ किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) जतरा भगत
(B) बिरसा मुण्डा
(C) तिलका मांझी
(D) सिद्ध-कान्हू
8. पुरस्कार की सतत खनिज विकास विभाग निम्न में से किस पुरस्कार की श्रेणी में आता है?
(A) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
(B) राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार
(C) अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार
(D) खनिज और धातु पुरस्कार
9. निम्न में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम
से संबंधित नहीं है?
(A) बिरसा मुण्डा सर्व भोजन योजना
(B) मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना
(C) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
(D) अन्त्योदय अन्न योजना
10. PCARDB का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Banks
(B) Primary Cooperative Agriculture and Regional Development Banks
(C) Primary Cooperative Agriculture and Regional Development Board
(D) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Board
11. चावल दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है?
(A) महीने का पंद्रहवां दिन का
(B) महीने का दसवां दिन
(C) महीने का पाँचवां दिन
(D) महीने का बीसवां दिन
12. निम्नलिखित शहरों में से कौन-सा पलामू जिले का मुख्यालय है?
(A) गारू
(B) नेतरहाट
(C) डाल्टनगंज
(D) बारिआतू
13. झारखण्ड राज्य में राज्य राजमार्गों की कुल लंबाई क्या है?
(A) 5500 किमी
(B) 6880 किमी
(C) 7560 किमी
(D) 7680 किमी
14. वर्ष 2015-16 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में झारखण्ड की सकल राज्य घरेलू उत्पाद का योगदान क्या था?
(A) 1.56%
(B) 1.84%
(C) 1.65%
(D) 1.70%
15. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड की महिलाओं की साक्षरता दर ……… है।
(A) 50.32%
(B) 38.87%
(C) 55.42%
(D) 61.34%
16. झारखण्ड के अनुसूचित जाति के कितने प्रतिशत परिवारों का कोई बैंक खाता नहीं है?
(A) 53%
(B) 57%
(C) 51%
(D) 54%
17. झारखण्ड की कला और लोक संगीत में ……….. की सुंदरता परिलक्षित होती है।
(A) इतिहास
(B) उद्योग
(C) धर्म
(D) प्रकृति
18. निम्नलिखित लोकगीत में से कौन-सा झारखण्ड में विवाह के दौरान गाया जाता है?
(A) जोहार
(B) छऊ
(C) करमा
(D) डोमकच
19. झारखण्ड के गढ़वा जिले में निम्नलिखित में से कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?
(A) विशु
(B) नरसिंह
(C) हिजला
(D) बिरहोर
20. छोटानागपुर क्षेत्र के प्रथम क्रांतिकारी कौन थे, जो अंग्रेजों से संघर्ष करते वक्त वीरगति को प्राप्त हुए थे?
(A) बुधु भगत
(B) तैमूर लंग
(C) ताना भगत
(D) तिलका मांझी
21. चाणक्य ने अपनी प्रसिद्ध रचना अर्थशास्त्र में झारखण्ड को ……… के नाम से संबोधित किया था।
(A) संथाल राष्ट्र
(B) झाड़ राष्ट्र
(C) कुकुट देश
(D) किक्ली देश
22. झारखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र, राँची की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
(A) 2004
(B) 2003
(C) 2002
(D) 2001
23. अक्षय ऊर्जा के निम्न में से किस स्रोत से झारखण्ड अधिकतम ऊर्जा का उत्पादन करता है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) ज्वारीय ऊर्जा
(D) भूतापीय ऊर्जा
24. निम्न राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा राजमार्ग झारखण्ड से नहीं गुजरता है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 6
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 33
25. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम गोरिस है?
(A) बलुआ दोमट मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) काली मिट्टी
26. किसी राज्य के राज्यपाल की न्यूनतम आयु…… होनी चाहिए।
(A) 32 साल
(B) 28 साल
(C) 35 साल
(D) 40 साल
27. औद्योगिक दृष्टिकोण से, ….जिले को झारखण्ड की आर्थिक राजधानी कहा जा सकता है।
(A) राँची
(B) बोकारो
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) पश्चिमी सिंहभूम
28. मुण्डा जनजाति अपनी भाषा मुंडारी को …….. कहते हैं।
(A) गुनगुन गुंटा
(B) लोमो फाबो
(C) ओलो टिक्को
(D) होडो जगर
29. हर संथाल गाँव में पंचायत होती है जिसके प्रधान को …… कहते हैं।
(A) मांझी
(B) संथाली
(C) मुण्डा
(D) अध्यक्ष
30. बोकारो जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 2883 किमी
(B) 2664 किमी
(C) 2553 किमी
(D) 2773 किमी