JPSC तृतीय संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2008

 

JPSC तृतीय संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2008 

1. राष्ट्रीय जीडीपी में झारखण्ड का योगदान कितना है? 

(A) 6%

(B) 10% 

(C) 2.6%

(D) 3.25%

 2. झारखण्ड की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है? 

(A) 2.72%

(B) 4%

(C) 3.12%

(D) 3.01% 

3. झारखण्ड राज्य के गठन के बाद कितने नये जिलों का गठन किया गया है? 

(A) चार

(B) छः

(C) आठ

(D) पांच 

4. झारखण्ड में प्रखंडों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 264

(B) 163 

(C) 270

(D) 510

5. झारखण्ड की साक्षरता दर है: 

(A) 54.13%

(B) 66.4% ( 2011)

(C) 53.56% ( 2001)

(D) 57.6%