91.सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा – 23-09-2019

91.सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा – 23-09-2019

1.निम्नलिखित में से कौन-सी जाति झारखण्ड में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित जाति नहीं है? 

(A) बन्तर 

(B) चमार

(C) धानक 

(D) कंजर 

2. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य का लिंगानुपात है

(A) 910

(B) 961 

(C) 948

(D) 940 

3. ‘हमारी योजना हमारा विकास’ के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है? 

(A) यह संसाधनों एवं मानव श्रम के एकत्रीकरण पर आधारित है।

(B) यह ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित है।

(C) पंचायत योजना टीम इसका हिस्सा है।

(D) यह ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत नहीं है।

 4. निम्नांकित में से कौन-सी एक झारखण्ड की योजना आम के पौधारोपण संबंधित है? 

(A) बिरसा मुण्डा बागवानी योजना 

(B) जयपाल सिंह मुण्डा बागवानी योजना 

(C) सिद्ध-कान्हु बागवानी योजना

(D) आम से आमदनी योजना

 5. निम्नांकित में से कौन-सी परियोजना झारखण्ड की एक विश्व बैंक पोषित योजना है? 

(A) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना 

(B) जोहार 

(C) PMGSY

(D) स्वच्छ जलधारा 

6. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड में संथाल एवं मुण्डा जनजाति का अनुपात कुल जनजातीय जनसंख्या के अनुसार कितना है? 

(A) 15 : 34 

(B) 34 : 15 

(C) 30 : 19 

(D) 19 : 30

7. बिरसा आवास योजना के अंतर्गत, अधिकतम कितनी रकम PVTG को सौ प्रतिशत सहायता के रूप में मिलती है?

(A) ₹50,000 

(B) ₹90,500

(C) ₹1,00,001 

(D) ₹1,31,500 

8. राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना (RVSPY) के अंतर्गत कुल कितनी रकम दी जाती है?

 (A) ₹600 प्रति माह

 (B) ₹800 प्रति माह

(C) ₹1,100 प्रति माह

 (D) ₹1,200 प्रति माह

 9. 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार झारखण्ड को भारत में ……स्थान मिला है? 

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय 

(D) पंचम 

10. निम्नांकित में से कौन SATH-E परियोजना का हिस्सा नहीं है? 

(A) विद्यालय पुनर्गठन 

(B) ई विद्या वाहिनी 

(C) ज्ञान सेतु

(D) स्वयम् 

11. DISE की 2017-18 की रिपोर्ट के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में ग्रॉस एनरोलमेंट अनुपात (GER) सर्वाधिक है? 

(A) चतरा

(B) पलामू 

(C) राँची

(D) बोकारो 

12. JHARNET का उपयोग होता है?

(A) झारखण्ड को केन्द्रीय कार्यालयों से जोड़ने के लिए 

(B) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 

(C) सरकारी कार्यालयों को बंद इन्ट्रानेट से जोड़ने के लिए 

(D) ई-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 

13. झारखण्ड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना संबंधित है?

 (A) राज्य के समग्र विद्युतीकरण से 

(B) ग्रामीण विद्युतीकरण से 

(C) शहरी विद्युतीकरण से 

(D) इनमें से कोई नहीं

14. JHARCRAFT की स्थापना कब हुई?

(A) 23 अगस्त, 2005 

(B) 23 अगस्त, 2006 

(C) 23 अगस्त, 2007

(D) 23 अगस्त, 2014 

15. PVTG डाकिया योजना संबंधित है

(A) PVTG के लिए पोस्ट ऑफिस सेवा से 

(B) PVTG को खाद्यान्न उपलब्ध कराने से

 (C) PVTG को टेलीप कोन सेवा उपलब्ध करवाने से 

(D) इनमें से कोई नही 

16. झारखण्ड में गरीबों को केवल रुपये ……में एक बार का भोजन मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत दिया जाता है? 

(A) शून्य                  (B) पाँच

(C) दस                   (D) सात 

17. आहार झारखण्ड है?

(A) एक ऑनलाइन पोर्टल 

(B) एक सिनेमा

(C) एक सांस्कृतिक पोर्टल

(D) एक ऑफलाइन प्लेटफार्म 

18. झारखण्ड हॉर्टिकल्चर इन्टेन्सीफिकेसन बाई माइक्रो ड्रिप इरिगेशन परियोजना किस देश के द्वारा पोषित है? 

(A) USA

(B) फ्रांस 

(C) जापान

(D) रूस