86.स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 21-03-2018
1. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड में राज्यसभा से सदस्य हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य कोषाध्यक्ष और एक उद्योगपति भी हैं?
(A) जयंत सिंहा
(B) महेश पोद्दार
(C) रविन्द्र कुमार पाण्डे
(D) कड़िया मुण्डा
2. झारखण्ड में भागीरथ, दुबई गोसाईं और पटेल सिंह के नेतृत्व में खरवार विद्रोह कब हुआ
(A) 1862-63
(B) 1842-43
(C) 1852-53
(D) 1832-33
3. झारखण्ड के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था?
(B) 15 नवंबर, 1775
(C) 15 नवंबर, 1875
(D) 15 नवंबर, 1865
4. “इन द शैडोज ऑफ द स्टेट (2010)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं जिनकी पुस्तक झारखण्ड से संबंधित मूल निवासी राजनीति, पर्यावरणविद् और विकास पर आधारित है?
(A) जयां द्रेज (B) रोज केरकेट्टा
(C) कामिल बुल्के (D) अल्पा शाह
5. सात जनजातीय जिलों के औद्योगिक विकास हेतु प्रयासरत झारखण्ड के स्वायत्त निकाय का नाम क्या है?
(A) राँची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (आर.आई.ए.डी.ए.)
(B) राँची औद्योगिक जिला विकास प्राधिकरण(आर.आई.डी.डी.ए.)
(C) राँची प्राधिकारण औद्योगिक क्षेत्र विकास(आर.आई.डी.आई.ए.)
(D) जिला राँची औद्योगिक विकास प्राधिकरण |(आर.आई.डी.ए.डी.)
6. झारखण्ड सरकार की उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 14-24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जायेगा
(A) अधिकार प्रदान (B) किशोरी सहारा
(C) शक्ति (D) तेजस्विनी
7. झारखण्ड में त्रिकुट चोटी कहाँ स्थित है?
(A) दुगढ़ा
(B) पारडीह
(C) देवघर
(D) रामगढ़
8. झारखण्ड में दशम प्रपात की उत्पत्ति किस नदी से होती है?
(A) अजय
(B) घाघरा
(C) कांची
(D) शंख
9. जमशेदपुर के बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज का नाम क्या है, जो मलेशिया में 2008 में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के विजेता भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे?
(A) सौरभ तिवारी (B) वरुण एरॉन
(C) कीर्ति आजाद (D) रणधीर सिंह
10. झारखण्ड धातु कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रसिद्ध है जो शानदार डिजाइनों के सुंदर चौड़े कागज बनाते हैं, जिन्हें ………. कहा जाता है।
(A) चूर (B) पान कटा
(C) वाला (D) तारा कटा