42. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-3)
1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को किस साल पहली बार बिहार विधानसभा का
सदस्य चुना गया था?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1995
2. झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?
(A) आम
(B) बरगद
(C) साल
(D) बाँस
3. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(A) पलामू
(B) बोकारो
(C) गोड्डा
(D) पाकुड़
4. झारखण्ड के किस जिले में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फाउंड्री और फोर्ज स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) झारखण्ड
(D) नई दिल्ली
5. झारखण्ड के किस शहर में ‘हुडको झील’ स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) पलामू
6. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है?
(A) 66.41%
(B) 70.41%
(C) 50.29%
(D) 53.43%
7. बराकर नदी का उद्गम स्थान क्या है?
(A) पद्मा
(B) पिस्का
(C) अमरकंटक
(D) चंदवा
14. PMEYSA का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान
(B) पंचायत महिला एवं युवा सुरक्षा अभियान
(C) पंचायत महिला एवं युवा सेवा अभियान
(D) पंचायत महिला एवं युवा समन्वय अभियान
15. निम्नलिखित में से कौन धन अधिप्राप्ति योजना , के बारे में सही नहीं है?
(A) यह योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई है
(B) झारखण्ड राज्य खाद्य निगम इस योजना के लिए नोडल एजेंसी है।
(C) इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लिए अनाज उपलब्ध कराना है।
(D) इसका व्यापक उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करना है।
16. झारखण्ड में पहला वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) धनबाद
17. झारखण्ड में कौन-सा “टाइगर रिजर्व ” स्थित है?
(A) सुनबेड़ा
(B) गुरु घासीदास
(C) रातापानी
(D) पलामू
18. जेवियर इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल सर्विस(एक्सआईएसएस) को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1955
(B) 1945
(C) 1965
(D) 1975
19. “मुख्यमंत्री जन-वन योजना’ के तहत झारखण्ड सरकार द्वारा कितना प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाता है?
(A) 50
(B) 60
(C) 65
(D) 70
20. झारखण्ड सरकार की कौन-सी योजना के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्ग या गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य वर्ग की कन्याओं को वित्तीय सहायता दी जाती है?
(A) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
(B) वन स्टॉप सेंटर योजना
(C) मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना
(D) अपनी बेटी अपना धन
21. झारखण्ड के उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताएँ जिसने 1784 में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) तिलका मांझी
(B) खगेन्द्र ठाकुर
(C) ज्योति ढवले
(D) बिरसा मुण्डा
22. झारखण्ड में “मोमेंटम झारखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2017′ का आयोजन कहाँ हुआ है?
(A) जमशेदपुर
(B) बोकारो
(C) राँची
(D) मेदिननीगर
23. भारत सरकार द्वारा चुनी गई स्मार्ट सिटीज की सूची में झारखण्ड का कौन-सा शहर है?
(A) बोकारो
(B) हजारीबाग
(C) जमशेदपुर
(D) राँची
24. जीवीए (सकल वर्धित मूल्य) के लिए निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) जीवीए = जीडीपी – उत्पादों पर कर + उत्पादों पर सब्सिडी
(B) जीवीए = जीडीपी + उत्पादों पर कर + उत्पादों पर सब्सिडी
(C) जीवीए = जीडीपी + उत्पादों पर कर – उत्पादों पर सब्सिडी
(D) जीवीए = जीडीपी – उत्पादों पर कर – उत्पादों पर सब्सिडी
25. झारखण्ड राज्य के निम्न में से किस औद्योगिक क्षेत्र ने वर्ष 2015-16 में अधिकतम विकास दर प्राप्त की है?
(A) निर्माण
(B) खनन और उत्खनन
(C) विनिर्माण
(D) बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति
26. झारखण्ड सरकार वित्तीय वर्ष 2017-18 को…..के रूप में मना रही है?
(A) गरीब कल्याण वर्ष
(B) युवा उत्थान वर्ष
(C) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ष
(D) महिला एवं बाल कल्याण विकास वर्ष
27. झारखण्ड राज्य में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में, वर्ष 2017-18 के बजट अनुमान में पूंजीगत व्यय में कितनी वृद्धि हुई है?
(A) 25%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 10%
28. छोटानागपुर में किसे ‘मरांग गोमके’ के नाम से भी जाना जाता है?
(B) जयपाल सिंह
(C) लक्ष्मी पाडिया
(D) निक्की प्रधान
29. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ……… जीता।
(A) टी-20 आईसीसी विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप
(B) केवल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप
(C) केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
(D) केवल टी-20 आईसीसी विश्व कप
30. अय्यर बाँध ……………. पर बनाया गया है।
(A) शंख नदी
(B) दामोदर नंदी
(C) बराकर नदी
(D) बोकारो नदी