झारखण्ड संयुक्त सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा-2012

झारखण्ड संयुक्त सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा-2012

1. किस वर्ष में संथाल परगना के 18 जिलों और छोटानागपुर को मिलाकर झारखण्ड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन किया गया  था?

(A) 2000

(B) 1995

(C) 2010

(D) 1990

 2. किस वर्ष, एक अलग झारखण्ड राज्य की मांग के लिए एक ज्ञापन साइमन कमीशन को प्रस्तुत किया गया था?

(A) 1929

(B) 1928

(C) 1927

(D) 1935

 3. झारखण्ड का कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन आता है?

(A) 24.16%

(B) 27.16%

(C) 29.76% (2021)

(D) 28.17% 

4. झारखण्ड के किस जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिए ‘ओलचिकी लिपि’ का प्रयोग किया जाता है? 

(A) संथाल 

(B) मुण्डा

(C) उरांव 

(D) कुरमैल 

5. सन् 1855 में किन दो भाइयों के नेतृत्व में  संथाल विद्रोह फूट पड़ा था? 

(A) सिद्धू मुर्मू और कान्हू मुर्मू 

(B) बिरसा मुण्डा और कोमटा मुण्डा 

(C) लोकनाथ महतो और विनोद बिहारी महतो

(D) मानकी मुण्डा और गया मुण्डा 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक झारखण्ड की उप-राजधानी है? 

(A) जमशेदपुर

(B) दुमका 

(C) धनबाद

(D) बोकारो 

7. संथाल जनजातीय क्षेत्र में किसने जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध प्रथम विद्रोह का

नेतृत्व किया था? 

(A) तिलका मांझी 

(B) बिरसा मुण्डा

(C) जयमंगल पाण्डेय 

(D) कुंवर सिंह 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अधिकांशतः वन क्षेत्र से आवृत है? 

(A) गुमला

(B) चतरा (2021 Repot )

(C) हजारीबाग 

(D) कोडरमा

9. झारखण्ड राज्य किस एक तिथि में एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया? 

(A) 15 नवंबर, 2002 

(B) 15 नवंबर, 2001 

(C) 15 नवंबर, 2000

(D) 15 नवंबर, 2003 

10. झारखण्ड राज्य से कितने सांसद सदस्य हैं? 

(A) 14

(B) 6 

(C) 20

(D) 81

 11. झारखण्ड का बाएं हाथ का प्रमुख बल्लेबाज कौन था, जिसने मलेशिया में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2008 जीता, साथ ही अब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेल रहा है? 

(A) सौरभ तिवारी 

(B) वरुण एरोन

(C) चेतेश्वर पुजारा 

(D) इशांक जग्गी 

12. झारखण्ड के किस जिले में बाघों के लिए संरक्षित वन स्थित है? 

(A) हजारीबाग 

(B) लातेहार 

(C) राँची

(D) गुमला 

13. झारखण्ड के किस जिले को “भारत की अभ्रक राजधानी” के नाम से जाना जाता है? 

(A) कोडरमा 

(B) दुमका

(C) रामगढ़ 

(D) साहेबगंज 

14. झारखण्ड में गांवों की कुल संख्या कितनी है? 

(A) 23620

(B) 32620 

(C) 22620

(D) 43262